शहद से बने इन फेस पैक से दमक जाएगी स्किन, कुछ ही दिनों में जवानी लौट आएगी वापस
Date: Aug 31, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
शहद
शहद में औषधिय गुणों की भरमार होती है. शहद स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है. चेहरे की खोई हुई रौनक दोबारा लौटाने के लिए शहद से बने फेस पैक आपके काफी काम आ सकते हैं.
शहद में गुण
शहर में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल प्रॉपर्टीज और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं. जो बढ़ती हुई उम्र में स्किन को जवां बनाए रखने में मददगार है.
शहद से बने फेस पैक
शहर से कई तरीके के फेस पैक तैयार किए जा सकते हैं. शहद में हल्दी, नींबू, दही और ओट्स मिलाकर अलग अलग फेस पैक तैयार किए जा सकते हैं.
कमाल के हैं ये फेस पैक
भारत रफ्तार के जरिए जानते हैं, शहद से बने कुछ ऐसे फेस पैक के बारे में, जिनसे स्किन एकदम दमक उठेगी.
शहद और ओट्स
शहद और ओट्स से बना ये फेस पैक स्किन को एक्सफोलिएट करने का काम करता है. इसे लगाने के बाद स्किन ग्लोइंग और सॉफ्ट बनेगी.
कैसे करें तैयार?
सबसे पहले ओट्स को पीसकर पाउडर बना लें. दो चम्मच ओट्स पाउडर में दो चम्मच दूध और एक चम्मच शहद अच्छी तरीके से मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें.
शहद और हल्दी
शहद और हल्दी दोनों में ही एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. इस फेस पैक से स्किन इन्फेक्शन दूर होता है. और चेहरे की दमक बढ़ जाती है.
कैसे करें तैयार?
एक बाउल में एक चम्मच शहद और एक चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर लें. इस मिश्रण को चेहरे पर करीब 15 से 20 मिनट तक लगाने के बाद धो लें.
शहद और नींबू
शहद और नींबू से बना फेस पैक चेहरे पर जबरदस्त निखार लाता है. ये फेस पैक दाग धब्बे कम करता है और पिंपल्स पर भी काम करता है.
कैसे करें तैयार?
एक कटोरी में एक चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू का रस अच्छे से मिला लें. इस पैक को अच्छे से अपने पूरे चेहरे पर लगाएं. फिर 15 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें.
शहद और दही
शहद और दही के फेस पैक से चेहरे पर ग्लो बढ़ता है. इस फेस पैक को लगाने के बाद स्किन सॉफ्ट होती है, साथ में डेड स्किन भी निकल जाती है.
कैसे करें तैयार?
एक चम्मच शहद को दो चम्मच दही में अच्छी तरीके से मिक्स कर लें. फिर इसे चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें.
Next: सर्दियों में जरूर ट्राई करें मटर का निमोना, जानें बनाने की आसान सी रेसिपी