करवा चौथ पर चांद सा चमकेगा चेहरा, इन टिप्स को करें फॉलो
Date: Sep 25, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
खास दिन
हिंदू धर्म में करवा चौथ का विशेष महत्व होता है इस दिन महिलाएं अपनी सुहाग की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं और 16 श्रृंगार करती हैं
स्किन केयर टिप्स
बस कुछ ही दिनों में करवा चौथ का यह खास दिन आने वाला है पार्लर जैसा निखार पाने के लिए आप घर पर ही इन कुछ टिप्स को अपना कर नेचुरल ग्लो पा सकती हैं
स्क्रब
पॉल्यूशन से चेहरे पर जमी गंदगी और डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए क्लींजिंग बहुत जरूरी है, इसके लिए आप घर पर स्क्रब कर सकती हैं
फेस पैक
क्लींजिंग के बाद फेस पैक लगाए आप अपने स्क्रीन अकॉर्डिंग कोई भी फेस पैक लगा सकती है, इससे फेस क्लीन दिखने लगता है और ओपन पोज़ टाइट होने लगते हैं
सीरम लगाएं
रोजाना अपनी स्क्रिन में रिकॉर्डिंग सीरम का इस्तेमाल करें इससे चेहरे पर शाइन और ग्लो आता है
आइस का इस्तेमाल
आप आइस मसाज भी कर सकती है, इससे भी चेहरे पर काफी ग्लो आता है मुंहासे जैसी समस्या दूर होती है इसको करने के लिए आप किसी भी सूती कपड़े में आइस क्यूब ले और उससे फेस पर मसाज करें
सही लाइफस्टाइल
स्किन को ग्लोइंग रखने के लिए रोजाना 7 से 8 घंटे की भरपूर नींद ले ज्यादा से ज्यादा पानी पिए स्ट्रेस कम ले और मेडिटेशन करें
Next: सब्ज़ी की ग्रेवी को करना है गाढ़ा, तो ये आसान सी ट्रिक्स आएंगी काम