घर में आए इन जानवरों को जरूर खिलाएं खाना, दोगुनी हो जाएगी तरक्की

घर में आए इन जानवरों को जरूर खिलाएं खाना, दोगुनी हो जाएगी तरक्की

Date: Sep 12, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

जानवरों को खाना खिलाना

शास्त्रों में जानवरों को खाना खिलाना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि दरवाजे आए जानवरों को कुछ ना कुछ खिलाकर ही भेजना चाहिए.

गाय

वास्तु शास्त्र के अनुसार गाय को मां का दर्जा दिया गया है. अगर गाय आपके घर के मुख्य द्वार पर आई है तो, उसे कुछ ना कुछ जरुर खिलाना चाहिए.

गौ सेवा

हिंदू धर्म में गौ सेवा को बहुत ज्यादा महत्व दिया गया है. ऐसी मान्यता है कि गाय में 33 करोड़ देवी देवता वास करते हैं. जिस वजह से वो पूजनीय है.

गाय की पहली रोटी

हिंदू धर्म में खाना बनाते समय पहले रोटी गाय के निकाली जाती है. कैसे माना जाता है कि इससे अन्न में बरकत बनी रहती है.

चंद्र दोष

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्र दोष को हटाने के लिए सोमवार के दिन गाय को रोटी और गुड़ खिलाना चाहिए.

बंदर

हिंदू धर्म में शास्त्रों के अनुसार बंदर को खाना खिलाना भी शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में सुख शांति बनी रहती है.

मंगल की मजबूती

मंगलवार के दिन बंदर को गुड़ और चना जरूर खिलाना चाहिए. ऐसा करने से मंगल मजबूत होता है और अप्रिय घटना नहीं घटती.

चीटियां

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में अगर चीटियां आती हैं तो, उन्हें आटा या पंजीरी खिलानी चाहिए. ये काफी शुभ माना जाता है.

पैसों की बारिश

चीटियों को नियमित रूप से आटा या पंजीरी खिलाने से धन संबंधी समस्याओं का खात्मा होता है. और घर की तिजोरी हमेशा भरी रहती है.

Next: सब्ज़ी की ग्रेवी को करना है गाढ़ा, तो ये आसान सी ट्रिक्स आएंगी काम

Find out More..