बालों के लिए मेथी दाने वरदान, बाल होंगे लंबे , घने व काले

बालों के लिए मेथी दाने वरदान, बाल होंगे लंबे , घने व काले

Date: Oct 03, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

मेथी के दाने

किचन सेहत से लेकर बालों तक के लिए मेथी के दाने बहुत फायदेमंद माने गए हैं, मेथी खाने में तड़का लगाने के साथ बालों को खूबसूरत बनाने का भी काम करती है

बालों के लिए वरदान

मेथी के दाने बालों के लिए वरदान माने गए हैं, इससे बाल लंबे घने और खूबसूरत होते हैं तो चलिए जानते हैं कि मेथी के दोनों का कैसे इस्तेमाल करें

क्या है सही तरीका

अगर आप भी बालों को लंबा घना व मजबूत बनाना चाहती है, तो मेथी दाने को लगाने का सही तरीका जान ले

पतले बाल

पतले और रुक बालों को जड़ से मजबूती देने में मेथी के दाने सहायता करते हैं, साथ ही हेयर ग्रोथ में भी मदद करते हैं

हेयर फॉल

अगर आप भी पतले और बाल झड़ने से परेशान हो गई है तो आज से ही मेथी के दाने को लगाना शुरू कर दे

डैंड्रफ

कई लोगों को बालों में डेंड्रफ की समस्या रहती है, अगर आप उसी की समस्या से परेशान है तो मेथी के दाने इसे जड़ से खत्म करने में मदद करेंगे

मेथी हेयर मास्क

इसे बनाने के लिए सबसे पहले मेथी को रात भर एक बर्तन में भिगोकर रख दे, सुबह मेथी को पीसकर इसका स्मूथ पेस्ट बना ले

कैसे लगाएं

बालों को दो क्षेत्र में डिवाइड कर ले फिर स्पेस को पूरे बालों में लगाने और आधे घंटे के लिए छोड़ दे फिर शैंपू से वॉश कर ले

मेथी नारियल तेल

नारियल तेल में मेथी के दाने डालकर गर्म कर ले, तेल ठंडा होने पर बालों की जड़ों में लगाकर अच्छे से मालिश करें

पैच टेस्ट

अगर आपको सर में किसी भी तरह की एलर्जी है पहले पैच टेस्ट करें, उसके बाद ही मेथी दाने को लगाएं

Next: पैर के तलवों में लौकी रगड़ने से क्या होता है?

Find out More..