कैसे पता लगाएं आटा मिलावटी है या शुद्ध?
Date: Nov 08, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
गेहूं का आटा
गेहूं का आता हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है इसमें मौजूद फाइबर शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करता है
शुद्ध या मिलावटी आटा
आप बहुत ही आसानी से आते में की गई मिलावटी का पता लगा सकते हैं इसके लिए सिर्फ एक गिलास पानी की जरूरत है
एक गिलास पानी
आपको सिर्फ इतना करना है एक गिलास पानी में एक चम्मच आटा मिलाकर 10 सेकंड के लिए छोड़ देना है
शुद्ध आटा
अगर आटा शुद्ध हुआ तो वह गिलास में भारी होने की वजह से नीचे जाकर बैठ जाएगा
पानी के ऊपर तैरता आटा
आटा खरीदते वक्त आपके मन में मिलावट का शंका है, तो इसे एक गिलास पानी में डालकर चेक करें अगर आटा ऊपर पानी में तैरता है तो इसका मतलब ये मिलावटी है.
आटा की शुद्धता की जांच
इस तरीके को अपनाकर आप आटा की शुद्धता की जांच कर सकते हैं और मिलावटी खाने से बच सकते हैं
Next: रायता खाने के शौकिन हैं तो चुकंदर का रायता जरूर ट्राय करें, पाचन रहेगा दुरुस्त
Find out More..