रसोई के गंदे तौलिए और कपड़ों को साफ करने के लिए अपनाएं ये आसान से टिप्स

रसोई के गंदे तौलिए और कपड़ों को साफ करने के लिए अपनाएं ये आसान से टिप्स

Date: Sep 30, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

रसोई के गंदे तौलिए

खाना बनाते समय लोग किचन की टॉवल को पास में रखते हैं, जिसके चलते तेल और मसाले के निशान पड़ जाते हैं| ऐसे में नॉर्मल तरीके से धोकर टॉवल को साफ नहीं किया जा सकता, इसलिए किचन का टॉवल क्लीन करने के लिए इन टिप्स को फॉलो करे| 

कास्टिक सोडा

एक बार जब आपके किचन टॉवल में लगातार बदबू आने लगे, तो उन्हें नियमित रूप से धोना उन्हें फ्रेश रखने के लिए काफी नहीं हो सकता है। आप कास्टिक सोडा की मदद से तौलिये को साफ भी कर सकते हैं और बदबू को दूर कर सकते हैं।

डिटर्जेंट

टॉवल को सबसे पहले डिटर्जेंट से अच्छी तरह साफ कर लें और फिर इसे धूप में डालकर सुखाएं| इससे टॉवल के कैमिकल और बैक्टीरिया पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे|

स्टेन क्लीनर

किचन के तौलिए को साफ करने के लिए स्टेन क्लीनर का इस्तेमाल भी बेस्ट होता है| इसके लिए टॉवल को स्टेन क्लीनर में डालकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर इसे साफ पानी से धोकर सुखा लें|

गर्म पानी में धोएं तौलिया

किचन के टॉवल को क्लीन करने के लिए आप गर्म पानी की मदद ले सकते है| गर्म पानी में डिटर्जेंट घोलकर तौलिए को धोएं| इससे आपके किचन का टॉवल बिल्कुल साफ रहेगा| 

लिक्विड ब्लीच

लिक्विड ब्लीच में सोडियम बाइकार्बोनेट मिलाएं| अब इस मिक्सचर में टॉवल को भिगो दें और कुछ देर बाद इसे साफ पानी से धो लें|

सिरका

साफ-सफाई के लिए सिरके का इस्तेमाल एक अच्छा विकल्प है। पानी में 1 ढक्कन सिरका मिलाकर कपड़ों पर दाग और अजीब सी बदबू गायब हो जाती है|

बेकिंग सोडा

कई बार तौलिए से बहुत खराब सी बदबू आती है जो धोने के बाद भी जाने का नाम नहीं लेती है। ऐसी परिस्थिति होने पर आप पानी में आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिला सकते हैं। इससे तौलिए पर किसी भी तरह का प्रभाव भी नहीं पड़ता है। 

नींबू

एक बड़ा चम्मच नमक लें और इसमें विनेगर और नींबू को बराबर मात्रा में मिला लें। अब इस घोल में रसोई के कपड़े को कुछ घंटों के लिए भिगोकर बीच-बीच में रगड़ते रहें। ऐसा करने से इससे सारे दाग निकल जाएंगे। 

Next: बाबा की काशी में है घूमने जाने का प्लान? भूलकर भी वहां से ना लाइएगा ये चीजें

Find out More..