इलेक्ट्रिक केतली को बाकी बर्तनों की तरह धोना छोड़ दें, फॉलो करें ये घरेलू उपाय
Date: Nov 27, 2024
By: Mansi Yadav, Bharatraftar
इलेक्ट्रिक केटल
इलेक्ट्रिक केटल का उपयोग कई चीजों को गरम करने और उबालने के लिए किया जाता है| कई लोग इलेक्ट्रिक केटल को साधारण बर्तनों की तरह साफ करते हैं। मगर ऐसा करने से आपका इलेक्ट्रिक केटल भी खराब हो सकता है।
नींबू
इलेक्ट्रिक केटल में पानी भरे, उसमें कटा हुआ नींबू डाल दे|इलेक्ट्रिक केटल में पानी को उबालें और 10-15 मिनट के लिए इलेक्ट्रिक केटल में भरा रहने दें। इसके बाद पानी को फेंक दें।
सिरका
इलेक्ट्रिक केटल में सिरका डाल दें।फिर केटल में पानी भर दें और पानी को गरम करें। 10 मिनट तक गरम पानी को केटल में भरा रहने दें।इसके बाद पानी को फेंक दें। ऐसा करने पर केटल से आ रही खराब महक दूर हो जाएगी।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा में एक्सफोलिएटिंग प्रॉपर्टीज होती हैं| एक छोटा चम्मच बेकिंग सोडा को दो कप पानी में मिला लें और इसे केतली में डाल लें| अब केतली ऑन करें और 10 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें|कुछ देर बार पानी फेकें|
जमी गंदगी की सफाई
यदि आपके केतली में सफेद रंग की गंदगी ज्यादा जमी हुई है, तो केतली में उबालकर रात भर छोड़ दें। ऐसा करने से रात भर में गंदगी अच्छे से साफ हो जाए|
बाहरी हिस्से की सफाई
केतली में बाहरी हिस्से को भी आप बताए गए मिश्रण पानी से पोंछ कर साफ कर सकते हैं। इससे केतली चमक उठेगी|
Next: 60 की उम्र में दिखेंगी 30 की, बस हर रोज खाएं ये चीजें