टैनिंग से चेहरा और स्किन पूरी तरह पड़ गई काली तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
Date: Oct 24, 2024
By: Mansi Yadav, Bharatraftar
टैनिंग की समस्या
गर्मी के दिनों में टैनिंग की समस्या बहुत आम होती है। यदि आप इस मौसम की धूप में थोड़ी देर भी बिना किसी शेड के खड़े हो जाएं, तो त्वचा काली पड़ने लगती है। सन टैन को हटाने के लिए आप कुछ आसान से उपाय कर सकते है|
चंदन
चंदन और रोजमेरी ऑयल के मास्क से आप हाथों में टैनिंग की समस्या को आसानी से दूर कर सकते हैं। करीब एक चम्मच चंदन पाउडर, चार से पांच बूंद रोजमेरी ऑयल की मिलाएं। इस मास्क को सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करें|
गुलाब जल
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल हाथों की टैनिंग को दूर करने के लिए सालों से उपयोग किया जा रहा है। इससे स्किन में जलन दूर होती है और स्किन का कलर साफ होता है।
खीरा और दही
खीरे का रस आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है और स्किन टैनिंग को दूर करने में मदद करता है। वहीं, दही में मौजूद गुण स्किन के कलर को दोबारा से ठीक करने में सहायक होते हैं।
नींबू और चीनी का स्क्रब
टैनिंग से बचने के लिए आप नींबू और चीनी से बने स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप एक चम्मच चीनी में करीब एक नींबू का रस मिलाकर स्क्रब बनाएं।
आलू
आलू त्वचा से सन टैन हटाने का एक प्रभावी घरेलू उपचार माना जाता है। दरअसल, इसमें कैटेकोलेस नाम के एंजाइम मौजूद होता है, जो त्वचा की टोन को ब्राइट बनाने में मदद करता है।
टमाटर
टमाटर लाइकोपीन से भरपूर एक नेचुरल सनस्क्रीन है। यह एंटीऑक्सीडेंट के साथ चोक-ए-ब्लॉक है जो मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से लड़ता है।
कच्चा दूध
कच्चा दूध टैनिंग को हटाने में बहुत कागर होता है। इसमें हल्दी और नींबू के रस को मिलाकर आप अपना नेचुरल टैन रिमूवर तैयार कर सकते हैं।
पपीता
टैनिंग हटाने के लिए पपीता का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। पपीता में पैपेन नामक तत्व पाया जाता है, जो टैनिंग को हटाने के साथ दाग-धब्बों से भी राहत देता हैं।
ओटमील
ओटमील और छाछ को मिक्स कर इसका पेस्ट तैयार करें और इसे फेस पर लगा लें, स्किन को एक्सफोलिएट करने के साथ ही ये सन टैन को हटाता है|
Next: भूलकर भी फ्रिज के ऊपर ना रखें ये चीजें, वरना हो जाएंगे बर्बाद