धन, सुख-समृद्धि के लिए सावन माह में करें ये उपाय

धन, सुख-समृद्धि के लिए सावन माह में करें ये उपाय

Date: Jul 22, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

सावन का सोमवार

सात दशक बाद सावन महीने में इस बार अद्भुत संयोग बन रहा है. इस बार सावन सोमवार से शुरू और सोमवार को ही समाप्त होगा.

सावन के सोमवार के दिन करें ये विशेष उपाय

सावन माह के सोमवार के दिन ज्योतिष शास्त्र में कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं जिसे करने से आपके पास भी धन वैभव की कमी नहीं रहेगी.

मनोकामना पूर्ति के लिए उपाय

सावन के सोमवार के दिन शिवलिंग का जल, दूध, शहद से अभिषेक करें और पांच बेलपत्र चढ़ायेऔर ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें. 11 सोमवार तक लगातार ये उपाय करें.

शीघ्र विवाह के लिए उपाय

अगर किसी के विवाह में अड़चन आ रही है तो ये उपाय आजमाएं, सावन के सोमवार के दिन शिवलिंग पर 108 बेलपत्र चढ़ाते हुए ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें.

संतान प्राप्ति के लिए उपाय

संतान प्राप्ति के लिए करें ये उपाय, जितनी आपकी उम्र है उतनी ही संख्या में बेलपत्र और उसके साथ कच्चा दूध. एक-एक बेलपत्र को दूध में डूबोकर  शिवलिंग पर चढ़ाये. लगातार सात सोमवार तक यह उपाय करें.

रोग मुक्ति के लिए उपाय

अगर परिवार का कोई सदस्य काफी समय से अस्वास्थ्य हैं तो यह उपाय करें. एक तांबे के लोटे में जलने उसमें पीला चंदन 108 बेलपत्र डाले दें. इसके बाद एक-एक  बेलपत्र को शिवलिंग पर चढ़ाये और ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें.

धन प्राप्ति के लिए उपाय

क्या आप भी आर्थिक तंगी से परेशान है तो ये उपाय अपनाएं. सावन के सोमवार के दिन शिव मन्दिर जाएं और शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाये, शिव जी की आराधना करें. कुछ देर बाद इन बेलपत्र को शिवलिंग से उठाकर अपने पर तिजोरी या पैसे रखने के स्थान पर रख दें इसे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

Next: इन लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए आंवले का सेवन, नहीं तो सेहत से होगा खिलवाड़

Find out More..