Diwali 2024: दिवाली के जश्न में बेजुबानों को न करें इग्नोर, इस तरह रखें ख्याल
Date: Oct 30, 2024
By: Mansi Yadav, Bharatraftar
दीपावली
दीपों का महापर्व दीपावाली में पटाखों की आवाज से शहर गूंजने लगते है| ऐसे में जरूरी है कि अपने घर के पालतू जानवरों का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि, शोर-शराबे के बीच लोग आसपास के या फिर अपने पालतू जानवरों को बहुत परेशानी होती है|
जानवरों को होती परेशानी
दीवाली की शाम के शोर-शराबे और प्रदूषण से आपके पालतू जानवरों को काफी परेशानी हो सकती है। उन्हें तेज आवाज से डर लग सकता है और प्रदूषित हवा उनकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती है|
खिड़की और दरवाजे बंद रखे
घर के अंदर एक सुरक्षित जगह पर रखें और खिड़कियां और दरवाजे बंद कर दें। इससे घर के अंदर का वातावरण साफ-सुथरा रहेगा और आपके पालतू जानवरों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी|
कान में रूई
शाम को आतिशबाजी शुरू होने से पहले जानवरो के कानों में थोड़ी-सी रूई लगा दें। रूई की यह परत उनके कानों तक पहुंचने वाली आवाज को कम कर देगी और वे ज्यादा नहीं डरेंगे। साथ ही, ध्यान रखें कि आप इस रूई को बाद में निकाल भी लें।
पानी पिलाते रहे
दीवाली के दौरान पटाखों की आवाज से कुत्ते बहुत डर जाते हैं। इस डर के कारण वे चिड़चिड़े हो जाते हैं और उनकी बॉडी का तापमान भी बढ़ सकता है। इसलिए, दीवाली के दौरान अपने कुत्ते को लगातार ताजा पानी पीने के लिए दें।
लाइटिंग
घर में लाइटिंग करें तो कोशिश यही रखें कि उसकी ऊंचाई इतनी हो कि पेट्स उसे खींच न सके| अगर लाइट में कोई वायर ढीला हो या बाहर की ओर निकला हो तो करंट लगने का भी डर रहता है।
पटाखे जलाते समय
पटाखे जलाने के समय पालतू जानवरों को घर के अंदर ही रखें। अगर आप पटाखे नहीं भी जला रहे हैं तो भी उन्हें घर के बाहर बिल्कुल न जाने दें क्योंकि दूसरों के जलाए पटाखे भी उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं।
Next: माधुरी दीक्षित ने खोल दिया राज, क्यों मेकर्स को पंसद आ रही कॉमेडी हॉरर फिल्में!