कपड़ों पर लग गए कॉफी के जिद्दी दाग, तो इन टिप्स को करें फॉलो, छुड़ाने में नहीं छूटेंगे पसीने

कपड़ों पर लग गए कॉफी के जिद्दी दाग, तो इन टिप्स को करें फॉलो, छुड़ाने में नहीं छूटेंगे पसीने

Date: Sep 17, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

कॉफी के जिद्दी दाग

कपड़ों पर कॉफी के जिद्दी दाग छुड़ाने के लिए कई बार हम महंगे डिटर्जेंट, साबुन, बेकिंग सोडा, नींबू का यूज करते हैं, लेकिन दाग जाता नहीं, लेकिन इन टिप्स को फॉलो करके आप आसानी से इन दागों को हमेशा के लिए हटा सकते हैं| 

बेकिंग सोडा और नींबू का रस

एक बर्तन में बेकिंग सोडा डालकर उसमें नींबू का रस मिलाएं| इसे दाग लगे हुए कपड़े पर लगाकर 10 मिनट तक लगा रहने दें| इसके बाद रगड़कर साफ कर लें| 

नमक और सिरका

 नींबू का रस या फिर नमक डालकर रगड़े और फिर 10 मिनट तक छोड़ दें| आखिर में  रगड़कर साफ कर लें और साफ पानी से धो लें|

खट्टा दही

कॉफी के निशान को हटाने के लिए खट्टी दही या मट्ठे का भी इस्तेमाल कर सकते है| इसे लगाकर रात भर रहने दे बाद में साबुन से धो ले| 

सफेद नमक

आप सफेद नमक की मदद से भी कॉफी के दाग को दूर कर सकते हैं। इसके लिए निशान पर सफेद नमक रखें, उस पर कुछ बूंदे पानी की डालकर छोड़ दें। कुछ घंटे बाद निशान को अच्छी तरह रगड़ें। 

अंडे की जर्दी

 कॉफी के निशान वाली जगह पर अंडे की जर्दी को रखें और कुछ देर तक इसे छोड़ दें। करीब 2 घंटे बाद दाग वाली जगह को हल्के हाथों से रगड़ें और ठंडे पानी से धो दें। 

बेबी वाइप

 दाग के निशान वाली जगह पर बेबी वाइप को रखें और उस पर कुछ बूंदे पानी की डालकर करीब 2 घंटे के लिए छोड़ दें। कुछ देर बाद आपको निशान साफ मिलेगा।

Next: आम की लकड़ियों से ही क्यों किया जाता है हवन ? जानिए साइंटिफिक कारण

Find out More..