गार्डनिंग का है शौक, तो जरूर उगाएं ये सब्जियां, नहीं लगेगी लागत
Date: Sep 17, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
होम गार्डनिंग
आजकल लोगों में होम गार्डनिंग का शौक सिर चढ़कर बोल रहा है. होम गार्डनिंग से आपको घर पर ही एकदम फ्रेश और ऑर्गेनिक सब्जियां मिल जाती हैं. जो हेल्थ के लिए बिलकुल भी नुकसानदायक नहीं होती.
देश में बढ़ता क्रेज
होम गार्डिनिंग का क्रेज धीरे धीरे विदेशों से निकलकर अब भारत में बढ़ रहा है. ऐसा सिर्फ इसलिए है, क्योंकि लोग अब अपनी हेल्थ को लेकर काफी सजक रहने लगे हैं.
गार्डनिंग का शौक
आजकल लोग होम गार्डनिंग का शौक रखते हुए, सबसे ज्यादा फल और सब्जियों को उगना पसंद करते हैं.
उगाएं ये सब्जियां
अगर आप होम गार्डिनिंग का शौक रखते हैं, और उसे करने जा रहे हैं, तो आपको एब्स पहले इन सब्जियों को उगना चाहिए.
शिमला मिर्च
हरी सब्जियों में शिमला मिर्च का पौधा आसानी से उगाया जा सकता है. इसे उगाने में ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं पड़ती.
भिंडी
होम गार्डिनिंग में अगर आप गमले में सब्जी उगाना चाहते है, तो भिंडी जरूर उगाएं. ये सब्जी गमले में काफी बढ़िया तरीके से ग्रोथ करती है.
टमाटर
टमाटर के बिना किसी भी सब्जी का स्वाद अधूरा रहता है. होम गार्डिनिंग में टमाटर का पौधा जरूर लगाएं.
बैंगन
होम गार्डिनिंग के लिए अगर आपके पास जगह की कमी है तो, गमले में बैंगन का पौधा लगा सकते हैं.
मिर्च
होम गार्डिनिंग में मिर्च का पौधा जरूर लगाएं. मिर्च खाने में भी खूब इस्तेमाल होती है, और हेल्दी भी होती है.
Next: सिर्फ 30 दिनों में आसानी से घर में उगाएं पान का पौधा, बेहद आसान है तरीका