अंडे के छिलके से बनाएं खाद्य, भारी बरसात में भी नहीं मुरझायेंगे गुलाब

अंडे के छिलके से बनाएं खाद्य, भारी बरसात में भी नहीं मुरझायेंगे गुलाब

Date: Aug 11, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

गार्डन की खूबसूरती गुलाब

गुलाब हमारे गार्डन की खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करता है, साथ ही गुलाब को प्रेम का प्रतीक भी माना गया है. लेकिन गुलाब बरसात को बर्दाश्त नहीं कर पाते. ऐसे में इन्हें कैसे बचाएं आईये जानते हैं.

बरसात में पौधों को नुकसान

अगर आपके पेड़, पौधे भी मुरझा रहे हैं. तो घर पर ही पोस्टिक तत्वों को मिलाकर खाद्य तैयार करें. ये केमिकल फ्री होने के साथ-साथ आपका गुलाब के लिए भी काफी फायदेमंद हो सकता हैं.

ये चीज मिलाकर खाद बनाएं

अंडे का छिलका मिलाकर खाद्य तैयार करें जो गुलाब के पौधों को फूलों से भरने में मददगार साबित हो सकता हैं.

खाद्य के फायदे

गुलाब के पौधों को पोषक तत्व देने के लिए इसकी मिट्टी में अंडे के छिलके मिलाकर खाद्य तैयार करें. 

कैल्शियम से भरपूर अंडे

अंडे के छिलके में कैल्शियम फॉस्फोरस मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो पौधों की वृद्धि और फूलों को बढ़ाने में सहायता करते हैं. 

कैसे बनाएं खाद्य

यह स्पेशल खाद्य तैयार करने के लिए 4 से 5 अंडे के छिलके 1 लीटर पानी, आधा कप गुड़ लें, किसी स्टिक या चम्मच की मदद से इसे मिला लें, और पौधों की जड़ों में इसे डालें.

Next: गंदे कार्पेट कम कर रहे हैं घर की खूबसूरती, इस टिप्स से आसानी से करें साफ

Find out More..