क्या आपकी दोनों हथेलियां को मिलाकर बन रहा है आधा चांद? यहां जान लीजिए इसका मतलब

क्या आपकी दोनों हथेलियां को मिलाकर बन रहा है आधा चांद? यहां जान लीजिए इसका मतलब

Date: Sep 18, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

हाथ की रेखाएं

हम सबके हाथ में आड़ी तिरछी लकीरें होती हैं. जो हमारे वर्तमान से लेकर भविष्य तक की कई सारी बातें बताती हैं. इन लकीरों से बनने वाला आकार काफी महत्व रखता है.

अधूरा चांद

हाथों पर बनी लकीरों के जरिए व्यक्ति के भविष्य और उसकी जीवन के बारे में पता लगाया जा सकता है. जिसमें से एक है हथेली पर बनने वाले अधूरे चांद का निशान.

खास बात

इस अधूरे चांद की खास बात ये है कि, दोनों हथेलियां को मिलाने पर एक आध गोल निशान बनता है. हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक इसे आधा या अधूरा चांद कहते हैं.

शुभ संकेत

हथेली पर आधा चांद बनना शुभ माना जाता है. ऐसे व्यक्ति काफी बुद्धिमान होते हैं. साथ ही ऐसे व्यक्ति मुश्किल परिस्थितियों में भी काफी धैर्यवान रहते हैं.

खास बातें

भारत रफ्तार के जरिए आज हम आपको बताएंगे कि, अगर हथेली को मिलाकर आधा चांद बनता है तो, आपके जीवन में क्या कुछ खास हो सकता है.

सुंदर जीवनसाथी

हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार हथेली में जितना ज्यादा सुंदर चांद बनता है, उसका जीवन साथी भी उतना ही ज्यादा खूबसूरत होता है.

नकारात्मक संदेश

अगर आपकी दोनों हथेली मिलाकर बीच से टूटा हुआ चांद बनता है, तो ये काफी अशुभ माना जाता है. इससे नकारात्मक संदेश मिलते हैं. साथी ऐसे लोगों को फैसला लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

अगर हृदय रेखा के हो पास

अगर अधूरा चंद हृदय रेखा या जीवन रेखा के पास हो तो इसे काफी शुभ माना जाता है. वहीं अगर यह भाग्य रेखा के पास हो तो इससे मिले-जुले परिणाम देखने को मिल सकते हैं.

Next: क्या आपने कभी बीयर से धोए हैं बाल ? फायदे के साथ साथ जान लें नुकसान

Find out More..