फ्रिजर में जम गया है बर्फ का पहाड़?  बिना डिफ्रॉस्ट करे आसानी से करें साफ

फ्रिजर में जम गया है बर्फ का पहाड़? बिना डिफ्रॉस्ट करे आसानी से करें साफ

Date: Sep 18, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

फ्रिज में जमी बर्फ

बदलते समय के साथ फ्रिज का इस्तेमाल भी बढ़ता जा रहा है. वहीं अक्सर फ्रिज के फ्रीजर में काफी ज्यादा बर्फ जम जाती है. जिसे साफ करने में काफी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ती है.

डिफ्रॉस्ट

वैसे तो फ्रीज में डिफ्रॉस्ट का भी ऑप्शन होता है. जिससे बर्फ को आसानी से साफ किया जा सकता है. लेकिन इसके अपने भी कई नुकसान हैं.

नुकसान

जब हम फ्रिज को डिफ्रॉस्ट करते हैं तो, कूलिंग अपने आप बंद हो जाती है. जिससे फ्रिज में रखे सामान के खराब होने का खतरा बढ़ जाता है.

घरेलू नुस्खा

भारत रफ्तार के जरिए आज हम आपको फ्रिजर से बर्फ पिघलाने का घरेलू नुस्खा बताएंगे. जो काफी आसान है और इसमें फ्रिज को डिफ्रॉस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

गरम पानी

फ्रीजर में जरूर से ज्यादा बर्फ जम जाए तो, इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए फ्रिजर के साइज की बाल्टी में पानी गर्म करके उसे अंदर रख दें. बर्फ अपने आप पिघल जाएगी.

अगर नहीं है बाल्टी

आपके पास छोटी बाल्टी नहीं है तो, आप किसी कॉफी मग या किसी छोटे बर्तन में पानी गर्म करके फ्रीजर में रख सकते हैं. इससे भी काम बन जाएगा.

लकड़ी की चम्मच

अगर गर्म पानी से बर्फ साफ नहीं हो पा रही है, तो लकड़ी की चम्मच की मदद भी ले सकते हैं. इससे कुछ ही देर में फ्रिजर की बर्फ पूरी तरीके से साफ हो जाएगी.

हेयर ड्रायर

फ्रीजर से बर्फ को पिघलाने के लिए आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए नॉर्मल स्पीड में हेयर ड्रायर को चलाएं ताकि बर्फ पिघलने लगे. इस ट्रिक से काम बेहद आसान हो जाएगा.

Next: बॉलीवुड सेलिब्रिटी जैसी शादी करना चाहते हैं, तो यहां जानिए कितने खर्च में होती है ऐसी शादियां

Find out More..