रोजमेरी से लेकर क्लाइंबिंग रोज तक बढ़ाएंगे घर की खूबसूरती, देखने वाले हो जाएंगे घर के दीवाने
Date: Jul 16, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
खूबसूरती बढ़ाएं पौधे
देखा जाए तो घर को चाहे जितना भी खूबसूरत क्यों ना बनवा लिया जाए. लेकिन उसमें चार चांद तभी लगते हैं जब उसके आंगन और बालकनी या फिर गार्डन में खूबसूरत पौधे लगे हों.
घर में पौधे लगाने के फायदे
घर में पौधे लगाने से अनगिनत फायदे मिलते हैं. यह इस ड्रेस को खत्म करता है. और घर की हवा को तरोताजा बनाए रखते हैं.
पुदीना
इस मौसम में पुदीने का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. इसमें कई तरह की वैरायटी होती है जिसे चुनते वक्त हमें ध्यान रखने की जरूरत है. इस कंटेनर में आसानी से उगाया जा सकता है.
नींबू
नींबू के पेड़ से नींबू का उगना काफी आसान है अगर आपके पास पूरा गार्डन है तो आप नींबू को आराम से उगा सकते हैं.
रोजमेरी
आजकल रोजमेरी का पौधा काफी ट्रेंड में है. इसमें ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं होती. घर के अंदर इसे लगाने से हवाएं तरोताजा रहती हैं.
अरेका पाम
इसे पम ग्रास के नाम से भी जाना जाता है घरों के अंदर इसे आसानी से उगाया जा सकता है. इसे लगाने वाला पॉट जितना गहरा होगा ये पौधा उतना ही लंबा होता जाएगा.
एलोवेरा
एलोवेरा का पौधा उगना सबसे आसान है यह किसी भी माहौल में और किसी भी मिट्टी में उगाया जा सकता है.
पीस लिली
सफेद रंग और खूबसूरत आकर्षित फूल की वजह से इसका नाम पीस लिली है. यह पौधा उन लोगों के लिए काफी अच्छा है. जो अक्सर पौधों में पानी देना भूल जाते हैं. इसकी खासियत ये है कि, जब इसमें पानी देने का समय होता है तो ये अपने आप झुककर इशारा कर देता है.
गेंदा
गर्मियों के मौसम में यह पौधा काफी अच्छी तरह से होता है और आप इसे किसी भी कंटेनर गार्डन या गमले में लगा सकते हैं.
बेल गुलाब
बेल वाले गुलाब यानी कि क्लाइंबिंग रोज को कटिंग से भी लगाया जा सकता है. इसके बीज भी मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं. इसे लगाते वक्त किसी सपोर्ट की जरूरत पड़ती है.
Next: बिगनर्स हैं तो आसान से स्टेप से करें पूरा मेकअप, पार्लर से बचेंगे हजारों रुपए