ये हैं वो फल, जिन्हें लोग सब्जी समझकर खाते हैं
Date: Oct 13, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
फल हैं या सब्जी
क्या आपको पता है कि आप अपनी खाने में ज्यादातर उन सब्जियों को खाते हैं, जो असल में सब्जी नहीं बल्कि फल होते हैं. ये फल कौन से हैं ये जान लेते हैं.
जुकिनी
जुकिनी एक तरीके का फल होता है, जिसे ज्यादातर लोग सब्जी समझकर खाते हैं.
कद्दू
कद्दू को सीताफल के नाम से भी जाना जाता है. जिसे लोग सब्जी समझकर बड़े चाव से खाते है. लेकिन असल में वो एक फल है.
बींस
बींस की सब्जी काफी कम लोगों को पसंद होती है. क्योंकि ये एक फल नहीं बल्कि एक सब्जी है.
टमाटर
टमाटर के बिना किसी भी सब्जी में वो स्वाद ही नहीं आता जो जुबान को चाहिए होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि, टमाटर सब्जी नहीं बल्कि फल है.
खीरा
खीरे को सलाद में या रायते में डालकर खाया जाता है. लोग इसे सब्जी में गिनते हैं. लेकिन ये एक फल है.
शिमला मिर्च
सब्जियों या चाइनीज डिश में शिमला मिर्च का खूब इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन ये सब्जी नहीं बल्कि फल होती है.
मटर
किसी भी सब्जी में मटर आसानी से फिट हो जाता है. लेकिन असलियत में ये एक फल है.
भिंडी
आपको सुनकर हैरानी होगी कि, भिंडी जिसकी सब्जी शायद ही किसी को ना पसंद हो. वो भी एक फल ही है.
बैंगन
बैंगन का भर्ता और सब्जी खाने में काफी अच्छी लगती है. लेकिन क्या आपको पता है कि, ये भी एक फल है.
करेला
ज्यादातर लोगों को करेला खाना पसंद नहीं होता. लेकिन आप इसे सब्जी समझने की गलती बिल्कुल ना करें. असल में ये एक फल है.
Next: सावधान! रजाई और कंबल में मुंह ढककर सोने की आदत पड़ सकती है भारी
Find out More..