कजरी तीज पर लगायें फुल हैंड मेहंदी, पति देखकर हो जाएंगे खुश
Date: Aug 25, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
कजरी तीज
कजरी तीज भगवान शंकर मां पार्वती को समर्पित है, यह दिन सुहागन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है, इस दिन महिलाएं व्रत रखकर शंकर-पार्वती की पूजा करती है और पति के दीर्घायु की कामना करती है.
हाथों पर मेहंदी
मेहंदी सुहाग की निशानी होती है. महिलाएं या कन्याएं किसी भी पूजा से पहले हाथों मैं मेहंदी लगाती है.
मेहंदी डिजाइन
तो आज हम आपको मेहंदी के कुछ अलग और यूनीक डिजाइन दिखाएंगे.
फुल हैंड स्क्वायर मेहंदी
आजकल फुल हैंड स्क्वायर मेहंदी डिजाइन काफी ट्रेडिंग में चल रही है. तीज के मौके पर ये मेहंदी डिजाइन ट्राय कर सकती हैं.
अरबी मोर डिजाइन
अरबी मोर डिजाइन हमेशा से ट्रेडिंग में रहा है, ज्यादातर महिलाएं डिजाइन को पसंद करती हैं. तीज पर इस तरह की डिजाइन लगाएं अच्छी लगेगी.
सुहाग मेहंदी
इस तरह की मेहंदी दुल्हन या सुहागिन महिलाएं ज्यादातर लगवाती हैं. दूल्हा दुल्हन वाली डिजाइन की मेहंदी आप पूरे हाथों में रख सकती हैं.
हाफ सर्कल डिजाइन
फूलों से बनी हाफ सर्कल डिजाइन को पूरे हाथों पर लगाएं. घनी मेहंदी वाली ये डिजाइन हाथों पर सुंदर लगेगी.
कमल मेहंदी डिजाइन
कमल मेहंदी डिजाइन सिंपल और सोबर डिजाइन हैं. जो बहुत ही कम समय में आसानी से बन जाती है. तीज के मौके पर ये डिजाइन भी लगा सकती हैं.
फूल मेहंदी
तीज के मौके पर फूलों वाले स्टाइल मेहंदी हाथों पर रचाएं. ये देखने में काफी खूबसूरत लगेगा.
सर्कल बूटा मेहंदी
जिन महिलाओं को घनी डिजाइन पसंद नहीं है. उनके लिए सर्कल बूटी मेहंदी डिजाइन परफेक्ट रहेगी.
Next: मूंग दाल की खिचड़ी सेहत के लिए फायदेमंद! एक्सपर्ट से जानें