किस रत्न को धारण करने से खींचा चला आता है पैसा?, जानिए यहां

किस रत्न को धारण करने से खींचा चला आता है पैसा?, जानिए यहां

Date: Aug 24, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

क्या है रत्न शास्त्र?

रत्न शास्त्र में अंगूठी में रत्न डालकर पहनने का महत्व बताया गया है. इसके अलावा आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए भी रत्नों को धारण करना शुभ माना जाता है.

पैसे खींचने वाले रत्न

रत्न शास्त्र में पैसे खींचने वाले रत्न को धारण करने की सलाह दी गई है. माना जाता है कि ये रत्न व्यक्ति की आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं.

कौन से रत्न करें धारण

अगर आप भी अपनी ओर पैसा आकर्षित करना चाहते हैं. तो सबसे पहले ये जान लेते हैं कि, आपको कौन सा रत्न धारण करना चाहिए.

पुखराज

पुखराज को रत्न शास्त्र में काफी चमत्कारी बताया गया है. इसे धारण करने वाले व्यक्ति के जीवन में कभी भी कोई समस्या नहीं आती. 

पुखराज बढ़ाए सुख समृद्धि

पुखराज रत्न धारण करने से जीवन में सुख समृद्धि बढ़ती है. इस रत्न को चांदी की अंगूठी पर ही धारण करना चाहिए.

पन्ना

आमतौर पर पन्ना रत्न को मन को नियंत्रित करने के लिए धारण करने की सलाह दी जाती है. लेकिन इसे धारण करने से धन और धान्य की कमी भी पूरी हो जाती है.

बिजनेस में मिले सक्सेस

पन्ना रत्न को चांदी की अंगूठी में डालकर पहनना चाहिए. इससे बिजनेस में आने वाली दिक्कतें दूर होंगी और आपको सक्सेस मिलेगी. 

मन रखे शांत

दिमाग को शांत रखने के लिए भी पन्ना रत्न धारण किया जा सकता है. इसे धारण करने के बाद आपकी मेंटल हेल्थ में सुधार होगा.

Next: नहीं पसंद आ रही आधार कार्ड में लगी डरावनी फोटो? आसान तरीकों से करें चेंज

Find out More..