खाने का स्वाद बढ़ाने वाले मसाले से झाइयों की करें छुट्टी

खाने का स्वाद बढ़ाने वाले मसाले से झाइयों की करें छुट्टी

Date: Oct 22, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

झाइयां होना

बिजी लाइफस्टाइल की वजह से हम अपने सेहत और त्वचा का ध्यान नहीं रख पाते हैं ऐसे में फाइन लाइंस, झाइयां, पिंपल जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है

जिद्दी झाइयां

धूल पॉल्यूशन की वजह से चेहरे पर पिंपल्स के डार्क स्पॉट और झाइयां की समस्या हो जाती है, ज्यादातर महिलाओं में मां बनने के बाद यह समस्या देखी गई है, ऐसे में रसोई में रखे कुछ मसाले इन परेशानियों से छुटकारा दिला सकते हैं

रसोई के मसाले

रसोई में रखे मसाले सिर्फ स्वाद का तड़का नहीं देते बल्कि सेहत से लेकर त्वचा तक के लिए फायदेमंद होते हैं, ऐसे में कौन से मसाले झाइयों से छुटकारा दिला सकते हैं चलिए जानते हैं

जायफल

झाइयों को खत्म करने में जायफल कारगर है, जायफल को दूध के साथ पत्थर पर घिसें फिर से झाइयों वाली जगह पर लगा ले और 15 मिनट के लिए छोड़ दें

दालचीनी

जुखाम से लेकर खाने का स्वाद बढ़ाने वाली दालचीनी झाइयों के लिए भी कारगर है

ऐसे करें इस्तेमाल

सबसे पहले दालचीनी को पीसकर पाउडर तैयार कर लें, इसे आप सदा अपनी या गुलाब जल के साथ मिलकर लगा सकती है

इतने दिनों में मिलेगा फायदा

जायफल हो या दालचीनी इसके रोजाना से इस्तेमाल से आपको 15 दिनों में असर दिखने लगेगा, अच्छी रिजल्ट्स के लिए नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करते रहें

Next: पोछे के पानी में मिला लें ये चीजें, ताजगी से महक उठेगा पूरा घर

Find out More..