घर पर आसानी से बनाएं बीटरूट टोनर, पाएं बेदाग निखरी त्वचा

घर पर आसानी से बनाएं बीटरूट टोनर, पाएं बेदाग निखरी त्वचा

Date: Sep 14, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

चुकंदर

चुकंदर स्वास्थ्य के साथ-साथ त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है इसे कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स में भी यूज किया जाता है

स्किन केयर

त्वचा पर गुलाबी निखार के लिए लोग इसे फेस पैक में मिलाकर इस्तेमाल करते हैं, इसके अलावा आप इसका टोनर भी तैयार कर सकती हैं

फेस टोनर

चुकंदर का फेस टोनर बनाने के लिए सबसे पहले चुकंदर को छिलकर बारीक काट लें

ऐसे बनाएं

एक कटोरी में थोड़ा पानी लें और उसमें चुकंदर के टुकड़ों को डालकर छोड़ दें, कुछ देर बाद उसमें ग्लिसरीन और गुलाब जल मिला लें

चेहरे पर लगाएं

और बनकर तैयार है आपका बीटरूट पेस्ट ओनर अब इस स्प्रे बोतल में भर ले और दिन भर में 2 से 3 बार चेहरे पर स्प्रे करें

फायदे

इससे न सिर्फ आपके गुलाबी निखार मिलेगा बल्कि स्किन फ्रेश और हाइड्रेट भी रहेगी,इस स्टोनर को लगाने से चिपचिपी भी नहीं होगी

अन्य लाभ

ये टोनर डार्क स्पॉट्स, एक्ने और टैनिंग को भी दूर करने में मदद करता है, इसे आप नेचुरल लिप टिंट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं

Next: जाने संस्कृत में बंदर को क्या कहकर पुकारते हैं

Find out More..