जूतों से आती है बर्दाश्त न होने वाली बदबू, इन घरेलू ट्रिक्स से मिनटों में करें दूर

जूतों से आती है बर्दाश्त न होने वाली बदबू, इन घरेलू ट्रिक्स से मिनटों में करें दूर

Date: Sep 09, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

जूतों की बदबू

जूता मोजा पहनने वालों के लिए पैरों से आने वाली बदबू बहुत आम समस्या होती है। कई बार जूतों को लंबे समय तक न धोने पर यह परेशानी पैदा होती है। लेकिन आप कुछ आसान घरेलू उपायों से भी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

बेकिंग सोडा

जूतों के अंदर एक-एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें और रात भर छोड़ दें| सुबह इसे अच्छी तरह से हटा दें। बेकिंग सोडा नमी और बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को सोख लेता है।

नींबू का रस

नींबू में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो बैक्टीरिया को मारने में मदद करते हैं। एक कपड़े को नींबू के रस में डुबोएं और जूतों के अंदर से साफ करें| नींबू का रस न केवल बदबू को दूर करता है बल्कि जूतों को भी ताजा महक देता है।

सिरका

सिरका में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो बैक्टीरिया को मारने में मदद करते हैं। एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में सिरका और पानी मिलाएं| जूतों के अंदर स्प्रे करें और सूखने दें। सिरका बैक्टीरिया को मारता है और बदबू को खत्म करता है।

धूप

सूर्य का प्रकाश बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है। जूतों को धूप में रखें। सूर्य का प्रकाश नमी को सूखा देता है और बैक्टीरिया को मारता है।

खट्टे फलों के छिलके

खट्टे फलों में बदबू को भगाने वाले नेचुरल एजेंट मौजूद होते हैं। ऐसे में यदि आपके जूतों से गंदी बदबू आ रही है, तो रात भर के लिए इनके छिलकों को जूतों में रख दें। फिर सुबह इसे निकालकर फेंक दें। 

साफ मोजे पहने

कॉटन के मोजे पैरों के पसीने को जूतों में नहीं पहुंचने देते हैं, ऐसे में मोजों को साफ रखना बहुत जरूरी होता है। इसे धोने के लिए डिटर्जेंट और कंफर्ट जैसे महकने वाली चीजों का इस्तेमाल करें।

डियोड्रेंट

जिन लोगों के पैरों में नमी होती है उन्हें बदबू की समस्या परेशान करती है। ऐसे में कोशिश करें कि आपके पैर सुखे रहें, इसके लिए आप पैरों में डियोड्रेंट लगाकर बैक्टीरिया को पनपने से रोक सकते हैं।

एसेंशियल ऑयल

आप अपने जूतों मे टी ट्री ऑयल या लॉन्‍ग का तेल डालकर कुछ देर छोड़ दे। आप चाहें तो इसके साथ बेकिंग सोडा या बेकिंग पाउडर भी मिलाकर इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

फ्रीज़ करें

अपने बदबूदार जूतों को एक प्लास्टिक बैग में रखें, और इसे रातभर के लिए फ्रीजर में रख दें। अच्छे परिणाम के लिए दूसरे दिन इन्हें धूप में रखकर सुखाएं।

Next: कई बीमारियों का काल है ये हरा साग, सर्दियों में डाइट में जरूर करें शामिल

Find out More..