दांतों में जमी प्लाक की परत से पाएं छुटकारा, बस कर लें ये काम

दांतों में जमी प्लाक की परत से पाएं छुटकारा, बस कर लें ये काम

Date: Jun 26, 2024

By: Ankit Rawat, Bharatraftar

ऑयल पुलिंग

ऑयल पुलिंग है असरदार तरीका

एक चम्मच नारियल का तेल

एक बड़ी चम्मच नारियल के तेल को अपने मुंह में डालकर 15 से 20 मिनट तक घुमाएं, फिर इसे थूक दें.

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल भी दांतों से प्लाक की परत को हटाने में मदद कर सकता है

लौंग

लौंग एंटी-माइक्रोबियल गुणों से भरपूर होता है, जो  प्लाक के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करता है

तिल के बीज

तिल के बीज भी दांतों से प्लाक और टार्टर हटाने में मदद कर सकते हैं

Next: साल में सिर्फ 2 महीने बिकती है ये सब्जी, हड्डियों को बना देती है लोहा, अगर नहीं खाया तो पड़ेगा पछताना

Find out More..