क्यों बदल रहा है कल्चर? क्यों सास-ससुर के साथ नहीं रहना चाहती लड़कियां?

क्यों बदल रहा है कल्चर? क्यों सास-ससुर के साथ नहीं रहना चाहती लड़कियां?

Date: Sep 13, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

ससुराल की राह नहीं आसान

शादी के बाद हर लड़की के मन में ससुराल को लेकर कई तरह की फिलिंग्स होती हैं. शादी के बाद ज्यादातर लड़कियां अपने ससुराल और सास ससुर से अलग रहना ही पसंद कर रही हैं.

अलग रहने का फैसला क्यों?

भारत रफ्तार के जरिए आज हम आपको बताएंगे कि, लड़कियों का ये फैसला नए कल्चर के हिसाब से होता है, या इसके पीछे कोई और वजह होती है.

दूसरों से कंपैरिजन

लड़की चाहती है कि उसे उसके ससुराल में प्यार और सम्मान मिले. सास ससुर जब उसके सामने किसी और की तारीफ करते हैं तो बहू के मन में अपने आप असुरक्षा महसूस होने लगती है. और वो अलग होने का रास्ता चुन लेती है.

घर की बातें छिपाना

शादी के बाद हर लड़की अपने ससुराल को अपना घर समझने की कोशिश करती है. लेकिन जब घर के लोग बातें छुपाते हैं और झूठ बोलने लगते हैं, तो बहू के मन में ससुराल वालों के प्रति नफरत पनपने लगती है.

रोक टोक

लड़की के पहनावे या फिर किसी और चीज को लेकर के रोक-टोक की आदत सास ससुर की सबसे ज्यादा होती है. ऐसे में आजकल की लड़कियां एडजस्ट नहीं कर पातीं और वो अलग रहना पसंद करती हैं.

नहीं मिलती प्राइवेसी

हर किसी को अपनी पर्सनल लाइफ होती है. जिसके लिए प्राइवेसी की जरूरत होती है. कभी-कभी लड़कियों को उनका ससुराल कैदखाना लगने लगता है. जिस वजह से वो बाहर निकलना पसंद करती हैं.

क्वालिटी टाइम की कमी

शादी के बाद कपल्स को एक दूसरे को टाइम देना बेहद जरूरी है. ऐसे में घर परिवार के बोझ की वजह से लड़कियां अपने पति को क्वालिटी टाइम नहीं दे पाती. और उनके बीच लड़ाई झगड़े शुरू हो जाते हैं. उसके बाद वो सास ससुर से अलग हो जाना ही पसंद करती हैं.

Next: दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया तक की इन 9 फिल्मों को रिजेक्ट कर चुके है रणबीर कपूर

Find out More..