भाई को राखी के साथ दें यूनिक सा गिफ्ट, रक्षाबंधन बन जाएगा स्पेशल
Date: Aug 19, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
रक्षाबंधन और राखी
रक्षाबंधन आने में अब कुछ ही दिनों का वक्त बाकी है. इसके लिए सभी बहने और भाई जोर-शोर से तैयारियों में लगे हुए हैं. उसके लिए बहने अपने भाइयों के लिए बेस्ट से बेस्ट राखी के साथ गिफ्ट्स तलाश कर रही हैं.
राखी की लेटेस्ट डिजाइन और गिफ्ट्स
बहनों की तलाश को देखते हुए हम राखी की ऐसी लेटेस्ट डिजाइंस और यूनिक से गिफ्ट्स लेकर आए हैं, जो रक्षाबंधन की रौनक को और भी ज्यादा बढ़ा देंगे.
रुद्राक्ष राखी गिफ्ट सेट
रुद्राक्ष को काफी ज्यादा पवित्र माना जाता है और अगर यह राखी पर लग जाए तो कहने ही क्या. भाई को रक्षाबंधन पर देने के लिए रुद्राक्ष राखी गिफ्ट सेट काफी परफेक्ट रहेगा. इस गिफ्ट सेट में रुद्राक्ष की राखी और भगवान श्री कृष्ण की छोटी सी मूर्ति मिलेगी.
श्री कृष्णा राखी सेट
इस सेट में आपको श्री कृष्ण की राखी और छोटे से भगवान गणेश की मूर्ति दे सकती हैं. जो देखने में काफी ज्यादा आकर्षित लगती है.
कुंदन राखी सेट
यहां पर आपको कुंदन की खूबसूरत सी राखी मिलेगी. इसके साथ भाई को गिफ्ट में देने के लिए क्रिस्टल का लैंप दे सकती हैं.
क्लासिक राखी सेट
अगर भाई को सोबर राखियां पसंद हैं, आप उनके लिए क्लासिक सिंपल राखी सेट का चुनाव कर सकती हैं. इसके साथ आप उन्हें जर्मन बाउल सेट भी गिफ्ट कर सकती हैं.
रेशम राखी सेट
रेशम की राखी ज्यादातर हैंडमेड होती है. जो देखने में सबसे ज्यादा खूबसूरत होती है. इसके साथ आप अपने भाई को उसके फोटो प्रिंट मग दे सकती हैं.
Next: सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स ही नहीं, इनके बॉडीगार्ड भी हैं करोड़पति, कमाई सुन चकरा जाएगा सिर