चेहरे पर दूध कैसे लगाएं सोने से चमकता निखार पाएं
Date: Sep 21, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
दूध केसर
दूध और केसर का बहुत पुराना नाता है, ये सेहत बनाने के साथ-साथ त्वचा को भी निखारने में मदद करता है, इतना ही नहीं ये एक्ने की समस्याओं से भी लड़ता है
हेल्दी स्किन
खूबसूरत और निखिरी त्वचा के लिए दूध और केसर बेस्ट रिमेडी है, इसके रोजाना इस्तेमाल से कई स्किन प्रॉब्लम से भी राहत मिल सकता है
ऐसे करें
इस रेमेडी के लिए एक कटोरी में थोड़ा सा दूध ले उसमें चार से पांच केसर के धागे डालें और कुछ देर बाद इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें
शहद
आप इसका मॉइश्चराइजर भी बना सकते हैं, स्मूथ पेस्ट के लिए इसमें शहद ऐड करें
क्या है फायदे
अगर आप भी टैनिंग और पिगमेंटेशन से परेशान हो चुके हैं तो इस रेमेडी को जरूर ट्राई करें इससे आपको काफी फायदा मिलेगा
एक्ने
अगर आपकी त्वचा भी दो रंग में दिख रही है या एक्ने और डार्क स्पॉट्स आपका पीछा नहीं छोड़ रहे तो दूध केसर का पेस्ट चेहरे पर लगाएं
एंटी एजिंग
फाइन लाइंस और रिंकल्स के लिए भी दूध केसर काफी असरदार है, इसके रोजाना इस्तेमाल से आपको बेस्ट रिजल्ट मिलेगा
Next: सर्दियों में बिना रूम हीटर के कमरे को गर्म रखने के लिए फॉलो करें ये आसान से उपाय
Find out More..