इस सीजन आप भी बनने वाली हैं ब्राइड, तो जान लें नथ से जुड़े ये हैक्स, शादी भर नहीं होगी टस से मस

इस सीजन आप भी बनने वाली हैं ब्राइड, तो जान लें नथ से जुड़े ये हैक्स, शादी भर नहीं होगी टस से मस

Date: Nov 08, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

नथ के बिना सब अधूरा

दुल्हन का श्रृंगार नथ के बिना अधूरा रहता है. लेकिन शादी में पूरा टाइम नथ पहनकर रखना कोई आसान बात नहीं है. मुश्किल तो तब और होती है, जब नथ बड़ी और हैवी हो.

नथ से कॉम्प्रोमाइज क्यों?

अगर आपकी शादी होने वाली है, और आप सिर्फ ये सोचकर छोटी नथ ले रही हैं कि, बड़ी नथ पहनना मुश्किल होगा. तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है.

कमाल के हैक्स

भारत रफ्तार के जरिए आज हम आपको कुछ कमाल के हैक्स बताएंगे, जिनको फॉलो करके आपकी नथ शादी की पूरी रात टस से मस नहीं होगी.

आई लैश ग्लू

नथ पहनने से पहले उस छेद में आई लैश ग्लू लगा लें. नथ पहनने के बाद ग्लू को कॉटन से साफ कर लें. ऐसा करने से नथ फिक्स हो जाएगी.

सपोर्टर वाली चेन

ब्राइड नथ के साथ उसका स्पोर्टर जरूर पहनें. इससे नथ को फिक्स रहने में मदद मिलेगी.

अगर नहीं छिदी है नाक

ऐसे में नथ को अटैच करने के लिए एक नोज रिंग खरीदें. फिर अटैच करें वाली जगह पर आई लैश ग्लू लगाएं. ऐसा करने से नथ आसानी से चिपक जाएगी.

Next: ठंड में दही खाना फायदेमंद या नुकसानदायक? यहां दूर होंगे सारे कंफ्यूजन

Find out More..