जल्द बनने वाली हैं ब्राइड? यहां से लीजिए चूड़ों की लेटेस्ट डिजाइंस से आइडिया

जल्द बनने वाली हैं ब्राइड? यहां से लीजिए चूड़ों की लेटेस्ट डिजाइंस से आइडिया

Date: Nov 14, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

चूड़े

शादी के हर ब्राइड के लिए चूड़े सबसे इंपॉर्टेंट चीज होते हैं. ये देखने में खूबसूरत होने के साथ पहनने में कम्फर्ट होने चाहिए. ताकि देखने वालों की नजरें आप पर से हटे ही नहीं.

चूड़े का ट्रेडिशनल

आजकल चूड़े पहनना का काफी फैशन है. जिस वजह से बाजार में काफी ट्रेंडी चूड़े आपको आसानी से मिल जाएंगे. लेकिन कुछ जगह चूड़े पहनने का ट्रेडिशन होता है, जिसे काफी शुभ माना जाता है.

सिंपल सोबर चूड़े

अगर आप ज्यादा हैवी की तरफ नहीं जाना चाहतीं, तो सिंपल और सोबर लुक के चूड़े पहन सकती हैं. ये देखने में काफी सुंदर लगते हैं.

एडी चूड़ा

एलिगेंट लुक के लिए एडी के चूड़े काफी अच्छे लगते हैं. सिल्वर या गोल्ड एडी कड़े के साथ लाल चूड़े पहनने की बात ही कुछ और होती है.

ट्रेडिंग पिंक चूड़े

आजकल सेलिब्रिटीज अपनी शादी में ज्यादातर पिंक चूड़े पहन हुए दिखती हैं. पिंक चूड़े काफी ट्रेडिंग में भी हैं.

कुंदन वर्क चूड़ा

रॉयल लुक पाना चाहती हैं, तो आप कुंदन वर्क चूड़ा पहन सकती हैं. इस तरह के कुंदन के चूड़े किसी भी रंग के लहंगे के साथ वियर कर सकती हैं.

डोली डिजाइंस चूड़े

अगर आप अपनी शादी के यूनिक और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो डोली डिजाइंस चूड़े पहन सकती हैं. ये देखने में काफी ट्रेडिशनल लुक देते हैं.

लटकन स्टाइल चूड़े

हैवी लुक के लिए लटकन स्टाइल वाले चूड़े वियर कर सकती हैं. ये देखने में भी सुंदर लगते हैं.

Next: सर्दियों में धूप सेंकने के हैं अनगिनत फायदे

Find out More..