घर में उगाने जा रहे हैं शमी का पौधा? उससे पहले जान लें ये बातें, कहीं हो ना जाए नुकसान

घर में उगाने जा रहे हैं शमी का पौधा? उससे पहले जान लें ये बातें, कहीं हो ना जाए नुकसान

Date: Sep 04, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

शमी का पौधा

हिंदू धर्म में शमी के पौधे को पूजनीय बताया गया है. हालांकि ये एक घरेलू पौधा है, लेकिन इसके कई नुकसान भी हैं.

नुकसान

भारत रफ्तार के जरिए जानते हैं कि, शमी के पौधे से किस तरीके के नुकसान हो सकते हैं.

सही मिट्टी की जरूरत

घर में शमी का पौधा लगा रहे हैं तो इसके लिए सही मिट्टी का चुनना बेहद जरूरी है. मिट्टी का गलत चुनाव आपको नुकसान में डाल सकता है.

नमी से नुकसान

नमी वाली जगह पर शमी का पौधा अच्छी तरीके से विकसित नहीं हो पाता. नमी वाली जगह पर शमी का पौधा उगाने से वह मर जाते हैं.

ज्यादा जगह की जरूरत

शमी के पौधे को नियमित रूप से छंटाई की जरूरत होती है. वरना वह अपने गमले से भी ज्यादा बड़े हो जाते हैं. छंटाई की वजह से पौधे लंबे समय तक बने रहते हैं.

दोबारा लगाने में मुसीबत

शमी को पौधे को दोबारा किसी कंटेनर में लगाना मुश्किल हो सकता है. क्योंकि ये पौधा तनाव के प्रति संवेदनशील होता है.

पानी की जरूरत

घर में शमी का पौधा लगाने का एक नुकसान ये भी होता है कि, इसे पानी की ज्यादा जरूरत नहीं होती. हालांकि इसे कभी कभी गहराई तक पानी की जरूरत होती है.

ठंडी जगहों पर मुश्किल

अगर आप किसी ठंडे इलाके में रहते हैं, और वहां पर शमी का पौधा लगाना नुकसानदायक हो सकता है. ठंडी जगह पर ये पौधा विकसित नहीं हो पाता. ठंड के दिनों में इसका विकास रुक जाता है.

वास्तु के अनुसार

घर में शमी का पौधा लगाने से सकारात्मक घर के अंदर आती है. लेकिन वास्तु के नियमों का पालन न किया जाए तो ये सकारात्मक नकारात्मकता में बदल जाती है.

इस दिशा में ना रखें पौधा

अगर आप घर में शमी का पौधा लगा रहे हैं तो, इसे कभी भी उत्तर दिशा में ना रखें. वास्तु शास्त्र के अनुसार यह दिशा अच्छी नहीं मानी जाती.

Next: सिर्फ 30 दिनों में आसानी से घर में उगाएं पान का पौधा, बेहद आसान है तरीका

Find out More..