Gurupurab 2024: पटियाला सूट का फैशन हुआ आउट, गुरुपर्व पर अब ट्राई कीजिए स्टाइलिश धोती सूट
Date: Nov 08, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
स्टाइलिश धोती सूट
गुरुपर्व में पंजाबी कुड़ियों में सूट को लेकर काफी क्रेज रहता है. इस खास मौके पर आप कलरफुल धोती सूट ट्राई कर सकती हैं.
कंट्रास्ट धोती सेट
आप किसी भी कलर की कंट्रास्ट के साथ धोती और सूट मैच कर सकती हैं. अगर इसमें बॉर्डर होगा तो, ये देखने में और भी ज्यादा खूबसूरत लगेगा.
हैंड वर्क धोती सूट
धोती सलवार डिजाइन में हैंड वर्क एंब्रॉयडरी काफी ज्यादा ट्रेंड में है. इसमें जॉर्जेट का पेम्प्लेम शॉर्ट कुर्ता के साथ धोती और नेट का दुपट्टा काफी जंचेगा.
आइवरी धोती सूट
कुछ हटकर और अलग लुक चाहती हैं तो, आइवरी धोती सूट ट्राई कर सकती हैं. इसमें जरी, धागे और सिक्वेंस के साथ स्टोन वर्क काफी अच्छा लगेगा.
सिल्क धोती सूट
गोल्डन लेस वर्क में मोनोक्रोम सिल्क धोती सूट पूरे लुक के जान डाल देगा. इसके साथ मैचिंग सिल्क धोती पैंट आपके लुक में चार चांद लगा देगा.
चंदेरी सिल्क धोती सूट
आउटफिट में मॉडर्न लुक चाहती हैं तो, चंदेरी सिल्क धोती सूट जरूर ट्राई करें. ये लोक सादगी से भरपूर रहेगा और आपको ग्लैमर होने का एहसास भी दिलाएगा.
Next: चेहरे पर बिना सोचे समझे करते है हल्दी का इस्तेमाल, तो हो जाएं अलर्ट, बरते सावधानी