बालों के लिए हेयर ऑयल और सीरम, कौन है ज्यादा फायदेमंद?
Date: Oct 06, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
बालों को नुकसान
बदलते मौसम और धूल प्रदूषण के कारण बाल डैमेज और झड़ रहे हैं आजकल मिलावटी प्रोडक्ट्स के कारण बालों की केयर करना मुश्किल हो गया है
बालों की केयर
पहले के जमाने में लोग बालों में तेल लगाकर अच्छे से मालिश करते थे लेकिन आजकल मॉडर्न लोग बालों में सीरम और रिंस का उपयोग करते हैं
हेयर ऑयलिंग
दादी नानी के जमाने में लोग बालों में तेल लगाना पसंद करते थे इससे बाल मजबूत और शाइनी रहते थे आज भी कुछ लोग ट्रेंड को अपनाते हैं हफ्ते में दो बार ऑयलिंग करते हैं
हेयर सीरम का इस्तेमाल
हेयर केयर प्रोडक्ट्स में आप सीरम और रिंस का भी इस्तेमाल किया जाता है, वैसे तो यह लाइट वेट होता है लेकिन केमिकल युक्त होने के कारण लोग इसके इस्तेमाल से पहले सोचते हैं
दोनों में क्या ज्यादा बेहतर
एक्सपर्ट्स के अनुसार तेल हैवी होता है जो जड़ों तक आसानी से नहीं पहुंचता वह इस सीरम आसानी से पहुंच जाता है
तेल लगाने के नुकसान
लोग ऐसा सोचते हैं कि बालों में तेल लगाने से पोषण मिलता है, लेकिन यह मिथ्या गलत है तेल और हवा मिट्टी से बालों में डेंड्रफ का खतरा बढ़ता है जिससे हेयर फॉल होने लगता है
ऐसे लगाएं हेयर सीरम
बाल को अच्छे से वॉश कर ले इसके बाद इसे 75% सुख दें फिर हाथों में सीरम लेकर बालों में लगाएं, स्कैल्प से लेकर नीचे तक बालों में अच्छे से लगाएं, इससे आपको काफी अच्छा रिजल्ट मिलेगा
Next: Chhath Puja 2024: छठ पूजा में बनाएं खास कसार के लड्डुओं का प्रसाद, बेहद आसान है तरीका