जवानी में बाल हो रहे सफेद ? इन घरेलू उपायों से आसानी से करें काले।

जवानी में बाल हो रहे सफेद ? इन घरेलू उपायों से आसानी से करें काले।

Date: Jul 29, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

सफेद बाल

उम्र बढ़ने के साथ बालों का सफेद होना आम बात है लेकिन जवानी में सफेद बाल शर्मिंदगी महसूस करवा सकते हैं। मार्केट में तमाम प्रोडक्ट्स हैं जिससे बालों को आसानी से काला कर सकते हैं, लेकिन बालों को नेचुरल तरीके से काला करना चाहते तो आजमाएं कुछ घरेलू उपचार।

क्यों बाल होते सफेद ?

पोषक तत्वों की कमी, लाइफस्टाइल, स्मोकिंग, शराब का सेवन, स्ट्रेस, डिप्रेशन, जेनेटिक, हार्मोन में बदलाव, बालों में केमिकल वाले कलर, हेयर डाई, शैम्पू आदि के इस्तेमाल से भी ऐसा हो सकता है। आइए जानते है नेचुरल तरीके से बालों को कैसे काला कर सकते हैं ?

मेथी के दाने

2 चम्मच मेथी के दाने, 1 चम्मच चिरोंजी, 2-4 साबुत आंवला, रीठा और शिकाकाई को पानी में डालकर रातभर के लिए छोड़ दें। अगली सुबह इसका पेस्ट बनाकर बालों में लगाएं। इस हेयर पैक को हफ्ते में कम से कम एक बार बालों पर लगाएं।

अंडा

आप अंडे का हेयर मास्क बनाकर बालों में अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको सरसों, नारियल या जैतून के तेल में अंडे का सफेद भाग डालकर मिलाना है। आप इसमें नींबू का रस भी मिला सकते हैं।

करी पत्ता

करी पत्ते एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होते हैं जो फ्री रेडिकल्स को बेअसर करने में मदद करते हैं। कुछ पत्तों को नारियल के तेल में तब तक गर्म करें जब तक वे काले न हो जाएं। तेल को छान लें और नियमित रूप से अपने स्कैल्प पर इसकी मालिश करें।

नारियल का तेल

नारियल तेल और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिलाएं और इस मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं। हल्के शैम्पू से धोने से पहले इसे लगभग 30 मिनट तक लगा रहने दें।

आंवला

आंवला विटामिन सी, एंटीऑक्सिडेंट और जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर है जो बालों की पिगमेंटेशन को बढ़ावा देता है और समय से पहले सफेद होने से रोकता है।

काली चाय

काली चाय में टैनिन होता है जो बालों को काला और मजबूत बनाने में मदद कर सकता है। एक मजबूत कप काली चाय बनाएं और इसे ठंडा होने दें। इसे अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं और पानी से धोने से पहले लगभग एक घंटे के लिए छोड़ दें।

प्याज का रस

प्याज का रस कैटालेज का एक बेहतरीन स्रोत है। प्याज का रस निकालें और इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं, धीरे-धीरे जड़ों में मालिश करें। अपने बालों को हल्के शैम्पू से धोने से पहले इसे 30 मिनट तक लगा रहने दे| 

गुड़हल

गुड़हल के फूल को रात में पानी में फुला कर रख दें और फिर अगले दिन इस पानी से बालों को धो लें। आप अगर मेहंदी का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें भी गुड़हल के फूल के पानी को मिला सकते हैं।

एलोवेरा

एलोवेरा हमारी स्किन के लिए फायदेमंद तो होता ही है साथ में यह हमारे पूरे शारीरिक स्वास्थ्य को भी लाभ पहुंचाता है| एलोवेरा हमारे बालों को काला भी बनाता है| अगर आपके कुछ ही बाल सफेद हैं तो आप एलोवेरा जेल का उपयोग कर सकते हैं।

Next: साल में सिर्फ 2 महीने बिकती है ये सब्जी, हड्डियों को बना देती है लोहा, अगर नहीं खाया तो पड़ेगा पछताना

Find out More..