हाथ में तवा छू जाए या गर्म प्रेस, तुरंत आजमाएं दादी नानी के ये पुराने नुस्खे, जलन से मिलेगी राहत

हाथ में तवा छू जाए या गर्म प्रेस, तुरंत आजमाएं दादी नानी के ये पुराने नुस्खे, जलन से मिलेगी राहत

Date: Aug 28, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

हल्का फुल्का जलना

रोजमर्रा के काम में अक्सर हाथ की उंगली या फिर पैर या शरीर का कोई भी अंग गर्म तवे, प्रेस या किसी भी गर्म चीज से जल सकती है. जिसकी वजह से स्किन लाल पड़ जाती है और उसमें जलन होने लगती है.

दादी-नानी मां के नुस्खे

रोजमर्रा के काम में अगर आप भी इस तरह से जल जाते हैं तो, दादी और नानी मां के यह घरेलू नुस्खे आपके काफी काम आ सकते हैं.

असरदार नुस्खा

घर में अगर कोई हल्का-फुल्का जल जाए और उस जगह पर जलन होने लगे तो, तुरंत गेहूं के आटे में दही मिलाकर पेस्ट बनाएं और उस जगह लगा दें.

ध्यान रखें

इस नुस्खे से जलन तुरंत शांत हो जाएगी. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि, उस जगह पर फफोला ना पड़ा हो.

पानी

अगर भाप से कोई जल गया हो, और जगह घाव नहीं सर्फ लाल हुआ हो, तो उसे तुरंत पानी से धोकर सुखा लें.

नारियल तेल

जली हुई जगह पर पानी से धोने के बाद नारियल का तेल लगा दें. इससे जलन में काफी हद तक राहत मिलेगी.

एलोवेरा

फ्रिज में रखा ठंडा और नेचुरल एलोवेरा जेल लगाने से भी जलन में राहत मिलती है.

फौरन मिलेगी राहत

ये घरेलू नुस्खे ऐसे हैं जिनके इस्तेमाल से तुरंत जलन से राहत मिलेगी. लेकिन आप इस बात का ध्यान रखें कि,ये नुस्खे तभी काम आएंगे जब जली हुई जगह पर फफोले ना पड़े हों.

Next: पैर में क्यों बांधना चाहिए काला धागा? हैरान करने वाली है वजह

Find out More..