हरतालिका तीज: इस तरह बालों को गजरे से करें स्टाइल, निखर जाएगा पूरा लुक

हरतालिका तीज: इस तरह बालों को गजरे से करें स्टाइल, निखर जाएगा पूरा लुक

Date: Aug 31, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

हरतालिका तीज

हरतालिका में तीज का इंतजार हर महिला को बेसब्री से होता है. इस दिन वो अच्छे से तैयार होकर पूजा अर्चना करती हैं.

गजरा लुक

अगर आप हरतालिक तीज के मौके पर अपनी हेयर स्टाइल और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाना चाहती हैं, तो आप गजरे का इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे आपका लुक कंप्लीट हो जाएगा.

डिफरेंट लुक

एक सिंपल सा गजरा आपको डिफरेंट लुक दे सकता है. जिसके बाद आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएगा.

हाफ बालों के लिए

आधे बालों को खुला रखकर आधे बालों का जुड़ा बना लें. और उसमें पतला सा गजरा लगा लें.

खुले बाल

खुले हुए बालों को आप कर्ल कर सकती हैं. जिसमें आप गजरा लगा सकती हैं.

गजरा स्टाइल

हरतालिका के मौके पर अगर आप गजरा लगाना चाहती हैं तो, ये गजरा स्टाइल आपको काफी खूबसूरत लुक देगा.

मल्टी लेयर

आप अपने बालों में मल्टी लेयर गजरा स्टाइल कर सकती हैं. हरतालिका तीज के मौके पर आपकी खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाएगी.

क्राउन हेड पफ

बालों को बीच से डिवाइड करके एक तरफ करके पफ बना लें. फिर क्राउन हेड पर पफ बनाएं. दो गजरे की लेयर लेकर पफ के पास पिन कर लें.

आउटफिट

गजरे का ये स्टाइल लहंगा, साड़ी या किसी भी एथनिक लुक पर काफी ज्यादा खूबसूरत लगेगा. आप इस तरह स्टाइल करें.

जाल वर्क

बाजार में जाल वर्क वाला गजरा आराम से मिल जाएगा. इसे भी बालों पर सजा सकती हैं.

सिंपल जुड़ा स्टाइल

हरतालिका तीज पर सिंपल जुड़े के साथ रंग-बिरंगे फूलों का गजरा लगा सकती हैं.

खुलकर आएगा लुक

गजरे को लगाते वक्त एक्स्ट्रा हेयर पिन से इसे सेट कर लें. हरतालिका तीज पर ये लुक खुलकर आएगा.

Next: कई बीमारियों का काल है ये हरा साग, सर्दियों में डाइट में जरूर करें शामिल

Find out More..