घर में रखी हैं एक्सपायर दवाइयां? काम आएंगे ये हैक्स

घर में रखी हैं एक्सपायर दवाइयां? काम आएंगे ये हैक्स

Date: Nov 02, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

एक्सपायरी दवाइयां

हर घर में रखी एक्सपायरी दवाइयां अक्सर साफ सफाई के दौरान फेंक दी जाती हैं. अगर आप भी कुछ ऐसा ही करते हैं, तो यहां आपको थोड़ा रुकने की जरूरत है.

दवाइयों का क्या करें?

एक्सपायरी दवाइयां खाना खतरनाक हो सकता है. लेकिन यही दवाइयां घर के कई तरह के कामों में काम आ सकती हैं.

कमाल के हैं ये हैक्स

भारत रफ्तार के जरिए हम आपको कुछ कमाल के हैक्स के बारे में बताएंगे. जिनसे आपके काफी सारे काम आसान हो जाएंगे.

पौधों के लिए

क्या आपको पता है कि एक्सपायरी दवाइयां पेड़ पौधों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होती. इनका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है, ये जान लेना जरूरी है.

दवाइयों का बनाएं पाउडर

एक्सपायर को चुकी दवाईयों को इकट्ठा करके सबसे पहले पाउडर बना लें.

वरदान का काम

स्प्रे बोतल में पानी भरकर उसमें पाउडर को अच्छे से मिला लें. फिर पेड़ पौधों के इसे स्प्रे करें. ये खाद की तरह काम करके पौधों की ग्रोथ बढ़ाता है.

सिंक की सफाई

अगर आपके घर के सिंक और वॉश वॉशिंग ब्लॉक हो जाते हैं तो उनके लिए एक्सपायर हो चुकी दवाइयां इस्तेमाल की जा सकती हैं.

इस तरह करें इस्तेमाल

गरम पानी में एक्सपायरी दवाइयों का चूरा डालें. फिर उसमें थोड़ा सा बेकिंग सोडा भी मिला लें. इस मिक्सचर को ड्रेन के ऊपर डालें. इससे ब्लॉकेज पूरी तरह से साफ हो जाएगा.

बर्तनों में लौटाए चमक

दवाइयों के खाली रैपर से आप अपने बेजान पड़े बर्तनों को चमका सकते हैं.

कैसे करें इस्तेमाल

एक पैन में पानी लेकर उसमें दवाइयों के रैपर डालकर अच्छे से उबाल लें. फिर गैस बंद करके उसी पानी से बर्तनों को साफ कर लें.

Next: सर्दियों के नहाते वक्त ना करें ये गलती, वरना हो सकती है मौत!

Find out More..