कहीं आपकी ठोड़ी में तो नहीं उगते बाल? अगर हां, तो हो जाइए सावधान, ना करें नजरंदाज

कहीं आपकी ठोड़ी में तो नहीं उगते बाल? अगर हां, तो हो जाइए सावधान, ना करें नजरंदाज

Date: Oct 22, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

ठोड़ी पर बाल आना

अच्छे और परफेक्ट लुक के लिए महिलाएं चेहरे पर थ्रेडिंग, वैक्स और शेविंग करती हैं. आईब्रो और अपर लिप्स पर बाल आना नॉर्मल है. लेकिन ठोड़ी बाल उगना नॉर्मल नहीं है.

बीमारी का इशारा

ठोड़ी पर लंबे काले और सख्त बाल बीमारी की तरफ इशारा करते हैं. ये थ्रेडिंग या वैक्स से हटाने के बाद भी दोबारा उग जाते हैं.

डॉक्टर की जरूरत

अगर आपकी ठोड़ी में भी सख्त और काले बाल निकल रहे हैं, तो आपको बिना देर किए डाक्टर से मिलने की जरूरत है.

हार्मोंस में गड़बड़ी

महिलाओं की ठोड़ी में सख्त बाल हिरसूटिज्म हार्मोंस की वजह से होते हैं. कई वजह से महिलाओं के शरीर में मेल हार्मोन बढ़ने लगते हैं. जिससे ठोड़ी में बाल उगने लगते हैं.

PCOD कनेक्शन

महिलाओं की ठोड़ी में बाल उगने के पीछे  PCOD कनेक्शन हो सकता है. इसकी वजह से पीरियड्स में भी काफी समस्याएं होती हैं.

जेनेटिक समस्या

ठोड़ी में बाल उगना जेनेटिक समस्या भी हो सकती है. अगर ये जेनेटिक समस्या नहीं है तो डॉक्टर से टेस्ट जरूर करवाएं.

मेडिकली समस्या

ठोड़ी पर बाल उगने के पीछे दवाएं भी जिम्मेदार हो सकती हैं. कई बार महिलाएं गोरे होने के लिए क्रीम लगाती हैं, तो इससे गोरेपन तो हो जाता है, लेकिन ठोड़ी में बाल उगना शुरू हो जाते हैं.

असरदार है लेजर ट्रीटमेंट

ठोड़ी में ठोड़ी के बालों को हटाने के लिए लेजर ट्रीटमेंट किया जाता है. जिससे करीब 70 प्रतिशत बाल रिमूव हो जाते हैं.

Next: सेहत के लिए वरदान से कम नहीं हैं अमरूद के पत्ते, जानिए कैसे करें सेवन

Find out More..