डेटिंग के इस फ्रॉड में कहीं आपने भी तो नहीं खाया धोखा, जानें किसे कहते है Love Bombing?

डेटिंग के इस फ्रॉड में कहीं आपने भी तो नहीं खाया धोखा, जानें किसे कहते है Love Bombing?

Date: Sep 12, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

क्या है लव बॉम्बिंग?

आजकल झूठ बोलकर लोगों को अपने जाल में फंसाना बहुत आम हो गया है। पहले तो बहुत अच्छे-अच्छे वादे किए जाते हैं, लेकिन बाद में सब कुछ बदल जाता है। इस तरह की धोखाधड़ी को लव बॉम्बिंग कहते हैं।

शुरू में होता सब अच्छा

ऐसा कई लोगों के साथ होता है, जिसमें शुरुआत में सब कुछ बहुत अच्छा लगता है। ऐसा लगता है कि मानो आपने जीवन का सबसे अच्छा साथी पा लिया है, लेकिन बाद में पता चलता है कि आपका दिल तोड़ा गया है।

लव बॉम्बिंग के संकेत

लव बॉम्बिंग में सबसे पहले आपकी हर इच्छा को पूरा किया जाता है| कमजोरियों का फायदा उठाकर आपके दिल में जगह बनाई जाती है। आपको महसूस कराया जाता है कि आप दुनिया के सबसे खास व्यक्ति हैं, लेकिन असल में यह सब झूठ होता है।

प्यार से अलग लव बॉम्बिंग

लव बॉम्बिंग बहुत खतरनाक हो सकता है क्योंकि इसके लक्षण असली प्यार की तरह लगते हैं। कोई भी व्यक्ति आपको यह विश्वास दिला सकता है कि वे आपसे बहुत प्यार करते हैं, जबकि वास्तव में वो जाल में फंसाने की कोशिश कर रहे होते हैं।

कैसे फंस जाते हैं?

लव बॉम्बिंग के इस खेल में सबसे पहले आपकी इच्छा और आपके सपनों का खास ख्याल रखा जाता है। आपकी वीकनेस और इमोशनल सेंटीमेंट्स को पता करके उनके जरिए आपके दिल में जगह बनाई जाती है, लेकिन, एक समय बाद पता चलता है कि ऐसा नहीं है।

सिर्फ रिश्तों में ही नहीं है लव बॉम्बिंग

आपको बता दें कि लव बॉम्बिंग सिर्फ रिश्तों में ही नहीं है। ये नौकरी में काफी इस्तेमाल हो रहा है और कैंडिडेट्स को फंसाया जा रहा है। 

नौकरी में लव बॉम्बिंग

पहले कैंडिंडेट्स की तारीफ की जाती है कि कोई भी उससे प्रभावित हो जाए| साथ ही वर्क प्रोफाइल के बारे में काफी पॉजिटिव बताया जाता है,लेकिन, बाद में कंपनी की स्थिति कुछ और निकलती है और पता चलती है कि जो बातें बताई गईं वो या तो झूठ हैं| 

Next: कहीं आप भी तो ठंड में नहीं पीते गरम पानी? जान लीजिए गरम पानी पीने का सही समय

Find out More..