क्या आपने भी घर पर लगा रखा है कनेर का पौधा? जानिए वास्तु में शुभ है या अशुभ
Date: Aug 20, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
कनेर का पौधा
वास्तु शास्त्र में कनेर का पौधा घर में लगाना शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि, कनेर का पौधा घर में होने से पॉजिटिविटी फैलती है.
मां लक्ष्मी का वास
कनेर के पौधे में साक्षात मां लक्ष्मी का वास होता है. अगर आप इसे अपने घर पर लगाते हैं, तो मां लक्ष्मी का आशीर्वाद और कृपा आप पर बनी रहेगी.
नहीं होगी धन की दिक्कत
अगर आप अपने घर में कनेर का पौधा लगाते हैं तो, आपको धन से जुड़ी किसी भी तरीके की कभी भी कोई दिक्कत नहीं होगी.
घर आएगी खुशहाली
घर पर कनेर का पौधा लगाने से खुशहाली आती है. इसके साथ ही घर में सुख समृद्धि बनी रहती है और सभी कामों में सफलता प्राप्त होती है.
नहीं लगता वास्तु दोष
ऐसा कई बार होता है कि, घर पर वास्तु दोष की वजह से कोई भी काम सफल नहीं हो पता. ऐसे नहीं अगर आप कनेर का पौधा घर पर लगाएंगे तो सभी वास्तु दोष दूर हो जाएंगे.
धन लाभ
घर पर कनेर का पौधा लगा होने से धन लाभ होता है. इसके अलावा घर पर आर्थिक तरक्की के योग बनते हैं और सफलता भी मिलती है.
नहीं रुकेंगे काम
किसी न किसी वजह से अगर काम में रुकावटें आ रही हैं, तो आपको अपने घर पर कनेर का पौधा लगाना चाहिए. सही दिशा में लगा हुआ कनेर का पौधा आपके रुके हुए कामों को पूरा कर देगा.
इस रंग के लगाएं फूल
आप जब भी घर में कनेर का पौधा लगाएं, तो उसके फूल पीले या सफेद होने चाहिए. इस रंग के फूल काफी ज्यादा शुभ माने जाते हैं, और मां लक्ष्मी के प्रिय होते हैं.
लाल कनेर से परहेज
घर पर लाल रंग के फूल वाले कनेर का पौधा नहीं लगना चाहिए. वास्तु के मुताबिक यह काफी अशुभ होता है, और कई तरह की परेशानियां भी ला सकता है.
Next: सुबह खाली पेट चबा लीजिए पुदीने की पत्तियां, मिलेंगे ये 9 लाभ