कभी जादुई झील के बारे में सुना है? यहां सारी इच्छाएं हो जाती हैं पूरी
Date: Aug 15, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
खूबसूरत वादियां
बारिश के मौसम में अपने दोस्तों, परिवार या अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत वादियों का दीदार करने की बात ही कुछ और होती है.
जन्नत का दीदार
आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे, जो किसी स्वर्ग से कम नहीं होगी. अगर आप बारिश के मौसम में यहां आते हैं तो आपको जन्नत का दीदार होगा.
खेचोपलरी झील
सिक्किम की खूबसूरत वीडियो में बसी खेचोपलरी झील अपनी खूबसूरती और रहस्यमई बातों के चलते देशभर में प्रसिद्ध है.
Wish fulfilling lake
इस झील को wish fulfilling lake भी कहा जाता है. इस झील पर जो भी मनोकामना मांगता है वो पूरी हो जाती है.
पूरी होगी हर मन्नत
इस झील में मन्नत मांगने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. ये भारत की सबसे मशहूर झीलों में से एक है. खेचोपलरी गांव में जाते ही ये झील आपको नजर आ जाएगी.
दुपुकनी गुफा
इस झील को देखने के लिए जंगल से गुजरना पड़ता है. यहां की नेचुरल खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी. इस झील के पास ये गुफा है, जहां पर भगवान शिव ने तपस्या की थी.
गंगटोक
यहां पर नजदीकी कई ऐसी जगह हैं, जहां पर आप विजिट कर सकते हैं. गंगटोक पर पहुंचकर आप ठहरने के लिए होटल ले सकते हैं, और स्थानीय बाजार घूम सकते हैं.
मानसून सबसे अच्छा समय
आप यहां पर आसानी से ऑटो, टैक्सी, रिक्शा या बस से पहुंच सकते हैं. यहां पर आने का सबसे अच्छा समय मानसून का ही होता है.
यहां जरूर करें विजिट
यहां पर आप गंगटोक रॉयल पैलेस, त्सोला झील और बाबा मांगू भवन जैसी जगहों पर विजिट कर सकते हैं.
Next: नथ की ये लेटेस्ट डिजाइंस जीत लेंगी दिल, हर महिला के फेस में लगेगी परफेक्ट