एलोवेरा की खेती के लिए, लिया बड़ा रिस्क, आज सालाना एक करोड़ की कमाई से कर दिया सबको हैरान

एलोवेरा की खेती के लिए, लिया बड़ा रिस्क, आज सालाना एक करोड़ की कमाई से कर दिया सबको हैरान

Date: Jul 14, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

पढ़ा लिखा किसान

हम आपको ऐसे पढ़े लिखे किसान से मिलाते हैं, जिसने एक अलग ही मिसाल कायम की है. ऋषिकेश महाराष्ट्र के सतारा जिले में पडली गांव के रहने वाले हैं.

सतारा के ऋषिकेश धने

इन्होंने एलोवेरा की खेती से हर साल करीब एक करोड़ रुपए कमाकर लोगों को चौंका दिया है. 

आसान नहीं था सफर

ऋषिकेश का सफर इतना भी आसान नहीं था जितना लगता है. उनको कई चुनौतियों से गुजरना पड़ा. आइए उनकी इस सफलता के बारे में जानते हैं.

फेल हो रही थी पारंपरिक खेती

ऋषिकेश पहले ज्वार, बाजरा और सोयाबीन जैसी फसलों की खेती करते थे. जिसमें उन्हें कुछ खास मुनाफा नहीं होता था. वो बेहतर मौकों की तलाश में थे.

सक्सेस स्टोरी

ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद वह छोटी कंपनियों के लिए खाद और कृषि और इनपुट बेचने का काम करते थे इसके बाद उन्होंने खरे और टमाटर की खेती शुरू की. 

छोड़ दी नौकरी

ऋषिकेश ने अपनी ₹3500 महीने की नौकरी छोड़ने का फैसला लिया. क्योंकि इतने पैसों में उनका गुजारा हो पाना नामुमकिन था. इसके अलावा उन्होंने खेती की तरफ भी अपना रुझान दिखाया.

अचानक आया यू टर्न

ऋषिकेश की लाइफ में यू टर्न साल 2007 में आया उन्होंने अपने एक पड़ोसी किस से करीब 4000 बेकार पड़े एलोवेरा के पौधे लिए, और उन्हें खेत में लगाया. जो बाद में करीब 3 एकड़ तक फैल गए. 

खास देखरेख

अपनी एलोवेरा की खेती के लिए उन्होंने गोबर, पोल्ट्री मौन्योर और मशरूम वेस्ट खाद का इस्तेमाल किया.  इसके साथ ही उनकी फसल सही रहे इसके लिए स्प्रिंकलर और ड्रिप सिंचाई जैसी प्रणालियों का भी इस्तेमाल किया.

करोड़ों का मुनाफा

एलोवेरा को किसी भी मिट्टी में आसानी से उगाया जा सकता है. इसकी कतई भी साल भर होती रहती है. जिसका फायदा ऋषिकेश ने खूब उठाया. वो मुंबई में कॉस्मेटिक और दवा कंपनियों को ₹25 किलो के हिसाब से एलोवेरा बेच देते हैं. इस तरह वह सालाना करीब एक करोड़ रुपए की कमाई करते हैं.

Next: तुलसी पर कब नहीं जलाना चाहिए दीपक? यहां जानिए क्या है सही नियम

Find out More..