नई दुल्हन के पैरों में खूब जचेगी हैवी पायल, 8 नई डिजाइनों से लें आइडिया

नई दुल्हन के पैरों में खूब जचेगी हैवी पायल, 8 नई डिजाइनों से लें आइडिया

Date: Aug 25, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

दुल्हन के लिए पायल

शादी के बाद नई दुल्हन पर में हैवी पायल पहनती है, भारी पायल पैरों की शोभा बढ़ाते हैं.

हैवी डिजाइन

आज कल चांदी के पायल में हैवी डिजाइन काफी ट्रेंडिंग में चल रही है, तो आज हम आपको कुछ ऐसी ही नई डिजाइन दिखाएंगे.

स्टोन मल्टी कलर पायल

स्टोन मल्टी कलर पायल हैवी स्टाइल में पैरों में अच्छी लगेगी, एक्ट्रेस तमन्ना ने हैवी स्टाइल पायल पहनी है.

फ्रंट स्टोन झांझर

फ्रंट स्टोन झांझर पायल आजकल काफी ट्रेडिंग में चल रही है और पैरों में सुंदर भी लगती है, शादी में गिफ्ट देने के लिए भी आप इसे ले सकती हैं.

हैवी घुंघरू पायल

ज्यादातर महिलाओं को घुंघरू वाली पायल पसंद आती है, ये पायल ऊपर से दिखने में झांझर लुक और नीचे से घुंघरू लगे होते हैं

पाटीदार पायल

स्टोन लगी हुई पाटीदार पायल इन दिनों काफी ट्रेडिंग में है, ये पायल महिलाएं खूब पहनना पसंद करती हैं,  ये भी अच्छी पसंद है.

सिल्वर स्टोन पायल

आप शादी वाले दिन या शादी के बाद सिल्वर स्टोन और घुंघरू वाली पायल पहन सकती है, यह पायल पैरों की शोभा बढ़ाता है.

हार्ट डिजाइन पायल

पाटीदार स्टाइल में हार्ट डिजाइन पायल देखने में सुंदर और हैवी लुक में होती है, इस तरह की पायल आप शादी के बाद कैरी कर सकती हैं.

लेयर्ड पायल

नई नवेली दुल्हन शादी के बाद लेयर स्टाइल वाली पायल बिछिया के साथ पेयर करके पहन सकती हैं, इसमें कई डिजाइन आपको मिल जाएंगे

बूटी पायल

बूटी पायल लुक में हैवी और यूनीक डिज़ाइन हैं, जो पैरों में पहनने के बाद आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है, ये डिजाइन भी परफेक्ट रहेगी.

Next: कहीं आप भी तो ठंड में नहीं पीते गरम पानी? जान लीजिए गरम पानी पीने का सही समय

Find out More..