सोने, चांदी, हीरे के जेवर को घर में बिना खर्च के साफ करने के घरेलू उपाय

सोने, चांदी, हीरे के जेवर को घर में बिना खर्च के साफ करने के घरेलू उपाय

Date: Jul 29, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

ज्वेलरी की पॉलिश

अक्सर अपने गहनों को पॉलिश करने के लिए सुनार के पास जाना पड़ता है लेकिन अगर यह काम घर बैठे ही बिना किसी खर्च के हो जाए? जी हां ये मुमकिन है। आपको बता देते है वो आसान तरीके जिससे आप अपने गहनों को एकदम नया जैसा बना सकती हैं।

गोल्ड ज्वेलरी

महिलाओं में गोल्ड का क्रेज काफी ज्यादा है। इसके देखरेख पर ध्यान देना जरूरी है। लगातार पहनने के कारण सोना कुछ समय बाद काला दिखने लगता है। लेकिन क्या आप जानते हैं आप सोने के जेवरों को घर पर ही साफ कर सकते हैं। कैसे , चलिए जानते हैं।

बेकिंग सोडा

इसके लिए 2 चम्मच सोडा को हल्के गर्म पानी में घोल कर पेस्ट बनाना है। इसमें गहनों को आधे घंटे के लिए डूबों कर छोड़ दें। स्पंज से आराम से रगड़कर साफ कर लें।

नींबू

आप इसका इस्तेमाल अपने सोने के आभूषण को साफ करने के लिए कर सकते हैं। एक कटोरी गर्म पानी में आधा नींबू निचोड़ लें। अब इसमें गहनों को 20-30 मिनट के लिए रखकर छोड़ दें। इसे ब्रश से आराम से साफ करके साफ पानी से धो लें।

हल्दी

एक कटोरी में उबला हुआ पानी लें। इसमें थोड़ा वाशिंग पाउडर और एक चुटकी हल्दी पाउडर मिलाएं और इसमें गहनों को 30 मिनट के लिए उसमें डालकर छोड़ दें। फिर इसे निकालकर टूथब्रश से हल्के हाथ से मलें और साफ पानी से धो लें।

चांदी के जेवर

चांदी के गहनों से कालापन छुड़ाने के लिए आप कई तरह के उपाय कर सकते है जिससे चांदी के जेवर एक दम पहले जैसे चमक जाएंगे।

टूथपेस्ट

चांदी के आभूषण की चमक वापस लाने और उसे फिर से नया बनाने के लिए सफेद टूथपेस्ट बहुत काम की चीज़ है। चांदी के आभूषणों पर हाथ से पेस्ट मलें। दस मिनट बाद इसे टूथब्रश की मदद से पानी लगाकर रगड़ें। अच्छी तरह से घिसने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।

नमक

हल्के गुनगुने पानी में थोड़ा सा नमक मिलाकर उसे अच्छे घोल लें। इस घोल में चांदी के गहने कुछ देर के लिए रख दें। गहनों के ग्रिप में जमे मेल के फूलने पर इसे ब्रश से घिस लें। अब इसे किसी सूती कपड़ से साफ कर लें।

डायमंड ज्वेलरी

हीरा सबसे हार्ड मेटल माना जाता है, ऐसे में इसे रगड़ने पर स्क्रैच पड़ने का भी काफी खतरा रहता है। इसे साफ करने के लिए कई सावधानियां बरतने की जरूरत है।

डायमंड ज्वेलरी साफ करने का तरीका

हमेशा मुलायम टूथब्रश से साफ करें। बेकिंग सोडा या टूथपेस्ट से आभूषण को साफ करने से बचें। समान मात्रा में पानी और अमोनिया मिलाकर 30 मिनट तक डुबोए रखें। हीरे के आभूषण को धारदार, नुकीली, या पैनी चीजों से दूर रखें।

Next: सिंपल और अट्रैक्टिव 8 नई सुई धागा ईयररिंग्स डिजाइन

Find out More..