घर पर बनी ब्लीच क्रीम से मिलेगा फेशियल वाला ग्लो, नूर सा चमकेगा चेहरा

घर पर बनी ब्लीच क्रीम से मिलेगा फेशियल वाला ग्लो, नूर सा चमकेगा चेहरा

Date: Oct 21, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

निखार की चाहत

निखरी हुए नूर से रोशन चेहरे को चाहत किसे नहीं होती. जिसके लिए महंगे से महंगे फेशियल भी कुछ टाइम के बाद फीके हो जाते हैं.

स्पेशल केयर जरूरी

मौसम कोई भी हो, स्किन की स्पेशल की स्पेशल केयर जरूरी होती है. धूल और गंदगी की वजह से अक्सर चेहरे का निखार खत्म हो जाता है.

तुरंत चाहिए ग्लो

अगर आपको अपने चेहरे पर तुरंत ग्लो चाहिए और टैनिंग से छुटकारा पाना हो तो, अब आपको पार्लर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

घर पर बनाएं ब्लीच

अगर आपको फेशियल वाला ग्लो चाहिए, तो घर पर ही नेचुरल ब्लीच क्रीम बनाकर तैयार कर सकती हैं.

तरीका

भारत रफ्तार के जरिए जानते हैं, घर पर आप नेचुरल ब्लीच क्रीम कैसे बना सकती हैं.

सामग्री

घर पर ब्लीच क्रीम बनाने के लिए आपको ओट्स का पाउडर, ऑलिव ऑइल, नींबू और टमाटर का रस और दही की जरूरत होगी.

पहला स्टेप

एक बाउल में इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके एक पेस्ट तैयार कर लें.

दूसरा स्टेप

इस पेस्ट को गले और चेहरे पर अच्छे से लगाकर करीब 20  मिनट तक लगाएं. ये ब्लीच जैसा काम करेगा.

ऐसे करें अप्लाई

नेचुरल ब्लीच क्रीम को चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को अच्छे से धोकर साफ कर लें. फिर ब्लीच क्रीम को एक्टिवेटर में मिलाकर चेहरे पर गले पर अप्लाई कर लें.

नेचुरल ब्लीच

इस ब्लीच को बनाना जितना आसान है, उतना ही सस्ता है. होममेड ब्लीच में कोई केमिकल नहीं होता. जिससे इसका कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं है.

Next: इन लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए आंवले का सेवन, नहीं तो सेहत से होगा खिलवाड़

Find out More..