काम की खबर, जानिए होटल रूम की कौन सी चीजें आप ले जा सकते हैं घर

काम की खबर, जानिए होटल रूम की कौन सी चीजें आप ले जा सकते हैं घर

Date: Sep 13, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

होटल

किसी 5 स्टार या 3 स्टार वाले होटल में रुकने वालों को होटल की तरफ से कई तरीके की कॉम्प्लीमेंट्री दी जाती है. ये सभी चीजें यात्री की सुविधा और उनके इस्तेमाल के लिए होती हैं.

होते हैं कई सामान

इन सामानों में तौलिया, शैंपू, चप्पल, साबुन, बॉडी वॉश, टूथपेस्ट, टूथब्रश, टॉयलेट पेपर और लॉन्ड्री बैग जैसी चीजें शामिल होती हैं.

इलेक्ट्रॉनिक सामान

इन सब चीजों के अलावा भी रूम में काफी इलेक्ट्रॉनिक सामान होता है. जिसमें टेलीविजन, हेयर ड्रायर, स्ट्रीम मग, कॉफी मशीन और फ्रिज जैसी चीजें होती हैं.

कौन सा ले सकते हैं सामान

ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि, होटल रूम में मौजूद कौन सा सामान आप अपने साथ घर ले जा सकते हैं.

इन सामानों पर हक

होटल में मिलने वाला टूथब्रश, कंघी, साबुन जैसी चीजें आप अपने साथ ला सकते हैं. इसके अलावा फ्रिज में रखी चॉकलेट और बीयर भी आप ला सकते हैं. लेकिन तब जब आपने उसकी पूरी पेमेंट की हो.

ना लें ये सामान

होटल में मिलने वाला हैंगर, प्रेस, सजावट का सामान, तौलिया, चादर, तकिया जैसे सामान आप अपने साथ नहीं ला सकते. इन सामान को लेकर आप पर कार्रवाई हो सकती है.

ला सकते हैं ये चीजें

आप अपने साथ लॉन्ड्री बैग, कपड़े के बने रियूजेबल शूज आराम से ला सकते हैं.

ये जिम्मेदारी भी

इसके अलावा आपकी जिम्मेदारी होती है कि, आपको शैंपू वगैरा बिना देर किए ले लेना चाहिए. ताकि वो बर्बाद ना हो और आपके काम आ जाए.

ये चीजें फ्री नहीं

कमरे के फ्रिज में मौजूद वाइन, बियर, जूस, चॉकलेट जैसी चीजों के बारे में आपको पता होना चाहिए कि ये चीजें आपके लिए  फ्री नहीं है. ये होटल की प्रॉपर्टी होती हैं.

Next: कब से शुरू हो रहीं शारदीय नवरात्रि, यहां जानिए इस बार क्या होगी मां जगदम्बा की सवारी

Find out More..