कितनी होती है एक मच्छर की उम्र? जानकर रह जाएंगे दंग

कितनी होती है एक मच्छर की उम्र? जानकर रह जाएंगे दंग

Date: Aug 28, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

मच्छर

देखने में मच्छर कितना छोटा होता है ये उससे कहीं ज्यादा बीमारियां दे देता है. ये कई तरीके के होते हैं. जिनके काटने से इंसान की मौत तक हो सकती है.

बारिश में मच्छर

बारिश के मौसम में मच्छर सबसे ज्यादा हो जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि एक मच्छर की उम्र कितनी होती है.

मच्छर की होती है इतनी उम्र

अंडे के अंदर से रहने से लेकर वयस्क रहने तक मच्छर की उम्र लगभग दो हफ्ते की होती है.

अंडे से बाहर निकलना

मच्छर के अंडे देने के लगभग 24 से 72 घंटे के अंदर ही मच्छर अंडे से बाहर निकल आते हैं.

मादा मच्छर

आमतौर पर मादा मच्छर कुछ सप्ताह तक जिंदा रह सकती है.

नर मच्छर

जबकि नर मच्छर सिर्फ एक सप्ताह तक ही जिंदा रहते हैं. 

जीवन चक्र

मच्छर की प्रजाति कई तरह की होती है. कुछ मच्छरों का जीवन चक्र आगे या पीछे हो सकता है.

Next: सिंपल और अट्रैक्टिव 8 नई सुई धागा ईयररिंग्स डिजाइन

Find out More..