हाई हील्स पहनने से पैरों में होता है दर्द तो अपनाएं ये टिप्स
Date: Jul 15, 2024
By: Poonam Nishad, Bharatraftar
हाई हील्स के फुटवियर पहनने से महिलाओं की पर्सनैलिटी काफी अट्रैक्टिव लगती है। कुछ महिलाएं सिर्फ किसी खास मौके पर, तो कुछ लेडीज डेली हील्स पहनना पसंद करती हैं।
हाई हील्स के फुटवियर दिखने में जितने आकर्षक लगते हैं इन्हें कैरी करना उतना ही मुश्किल होता है।
लंबे समय तक हील्स पहनने के लिए आपको इनसोल्स का उपयोग करना चाहिए। आप सिलिकॉन या कपड़े के सोल्स का इस्तेमाल करें, इससे पैर कटेंगे नहीं और काफी आराम रहेगा।
हाई हील्क पहनते वक्त पैरों पर टेल्कम पाउडर का उपयोग करें। इससे हील पहनना आरामदायक हो जाएगा।
आप ऊंची एडी के सैंडल पहनते वक्त रॉल ऑन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे दर्द में भी आराम मिलेगा।
आप हील्स में डबल टेप का भी इस्तेमाल कर सकती हैं इससे काफी आराम मिलेगा। इस तरह पैर कटने या छाले पड़ने की समस्या भी नहीं होगी।
Next: सर्दियों में बेहद टेस्टी लगेगी गुड़ से बनने वाली आसान सी ये रेसिपी