बच्चों के टिफिन के गैसकेट को कैसे करें साफ, अपनाइये ये आसान से टिप्स

बच्चों के टिफिन के गैसकेट को कैसे करें साफ, अपनाइये ये आसान से टिप्स

Date: Jul 10, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

बच्चों का टिफिन

देखा जाए तो बच्चों के टिफिन हर घर में होते हैं. जिनकी हर रोज सफाई की जाती है. लेकिन टिफिन का एक हिस्सा ऐसा होता है, जिसे साफ़ करना अक्सर लोग भूल जाते हैं. जो गैसकेट है.

टिफिन का गैसकेट

गैसकेट की सफाई इसलिए अच्छे से नहीं हो पाती, क्योंकि ये टिफिन के ढक्कन से अटैच होता है. टिफिन में सब्जी का तेल मसला इसमें आसानी से जम जाता है, जिसे निकालना बेहद मुश्किल होता है.

काम की ये टिप्स

आज हम आपको टिफिन के गैसकेट की सफाई के बारे में कुछ आसान सी टिप्स के बारे में बताएंगे. जिससे ये मिनटों में साफ हो जाएगा.

नींबू, नमक, सोडा और सिरका

इन सभी चीजों को मिलाकर लिक्विड बना लें और गैसकेट को इसमें डाल दें. फिर इसे अच्छे उबलने के लिए छोड़ दें. कुछ देर बाद इसे निकालर हल्का ब्रश मार लें.

लिक्विड डिश वॉश

एक गिलास पानी में दो चम्मच लिक्विड डिश वाश को डालकर घोल बना लें. फिर इसमें गैसकेट डालकर छोड़ दें. 5 से 10 मिनट के बाद इसे टूथ ब्रश की मदद से साफ़ कर लें.

बेकिंग सोडा

गरम पानी में बेकिंग सोडा डालकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को गैसकेट पर लगाकर छोड़ दिन. फिर उसे रगड़कर साफ़ कर लें.

वाशिंग मशीन में गैसकेट की सफाई

ये सबसे बेहतर और आसान सी टिप्स है. आप वाशिंग मशीनों में कपड़ों के साथ गैसकेट डाल दें. इस तरह ये बिलकुल साफ़ हो जाएगा.

काम के हैं ये तरीके

आप  इन टिप्स की मदद से बच्चों के टिफिन के गैसकेट को आसानी से साफ़ रख सकते हैं.

Next: सेलिब्रिटीज के बीच पॉपुलर ब्लैक वॉटर आखिर क्या होता है ? जानें फायदे और घर में बनाने का तरीका

Find out More..