काले अंडरआर्म्स कैसे होंगे ठीक, वैक्सिंग करें या शेविंग, यहां दूर होगी कन्फ्यूजन

काले अंडरआर्म्स कैसे होंगे ठीक, वैक्सिंग करें या शेविंग, यहां दूर होगी कन्फ्यूजन

Date: Jul 29, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

अंडरआर्म्स

अंडरआर्म्स क्लीन रखने के लिए यहां पर मौजूद बालों को साफ करना जरूरी है. ताकि आप अपनी मनपसंद ड्रेस पहन सकें. लेकिन कई बार जल्दबाजी के चक्कर में हम गलत तरीके से हेयर रिमूवर क्रीम यूज कर लेते हैं, जिससे अंडरआर्म्स काले पड़ने लगते हैं. 

स्किन पर असर

अंडरआर्म्स में साफ करने के लिए बाजार में कई महंगे महंगे प्रोडक्ट्स मौजूद हैं. जिनमें कई सारे हानिकारक केमिकल भी होते हैं. जो स्क्रीन को काला बनाने का काम करते हैं. 

शेविंग या वैक्सिंग

आज हम आपको बताएंगे कि काले अंडरआर्म्स को ठीक करने के लिए शेविंग बेहतर ऑपशन है या वैक्सिंग?

ग्रोथ

वैक्सिंग से बालों की ग्रोथ लगभग 10 से 15 दिन में होती है. वहीं शेविंग से ये ग्रोथ दो से तीन दिन में वापस आ जाती है.

हेयर रिमूविंग में फर्क

वैक्सीन की मदद से बालों को जड़ से निकालने में मदद मिलती है वहीं शेविंग से बालों की ग्रोथ ऊपर ऊपर ही कट जाती है.

फायदा किसमें?

वैक्सिंग करने का एक फायदा ये भी होता है कि, स्किन से डेड सेल्स बाहर निकल जाती है. वहीं शेविंग से स्किन क्रीम की वजह से काली होती चली जाती है.

घरेलू उपाय से दूर होगा कालापन

अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय भी अपना सकते हैं.

आलू

आलू एक नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है. आलू को काटकर अंडर आर्म्स में कुछ देर रगड़ने के बाद उसे धो लें. कुछ दिनों में फर्क नजर आने लगेगा.

फिटकरी

बहुत ज्यादा डिओडरेंट का इस्तेमाल अंडरआर्म्स काले पड़ने लगते हैं. ऐसे में फिटकरी के इस्तेमाल से इसका कालापन और बदबू दोनों कम की जा सकती है.

Next: वॉश बेसिन में डाल दीजिए बस यह चीज, कभी नहीं रुकेगा पानी

Find out More..