आलू के पानी से स्किन को कैसे बनाएं सॉफ्ट और ग्लोइंग ?

आलू के पानी से स्किन को कैसे बनाएं सॉफ्ट और ग्लोइंग ?

Date: Aug 10, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

आलू

रोज मर्रा की जिंदगी में कई तरह की गंदगी चेहरे पर जमा हो जाती है। आलू के पानी में पोटेशियम, विटामिन-सी और कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो चेहरे पर होने वाली टैनिंग को कम करते हैं, एक्स्ट्रा ऑयल और डेड सेल्स को हटाते हैं और फाइन लाइंस की समस्या को कम करते हैं।

आलू का पानी कैसे बनाएं?

कच्चे आलू को छीलकर धो लें और फिर टुकड़े करके मिक्सी में महीन पीस लें। अब इसे छानकर रस निकाल लें।

डीप क्लीनिंग

चेहरे की डीप क्लीनिंग के लिए आलू के पानी में कॉटन बॉल को डुबोएं और अपने चेहरे, गर्दन और हाथों पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। आधे घंटे बाद इसे वॉश करें। ये चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल और गंदगी को हटाता है और डीप क्लीन करता है।

फेस मास्क

आलू के रस में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी को एक भिगोकर रखें। अब इसमें एक चम्मच शहद मिक्स और गुलाब जल मिलाकर अच्छे से मिक्स करें और पेस्ट बनाएं। चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे बाद इसे नॉर्मल पानी से धो लें।

सनबर्न

अगर आप आलू का रस अपने फेस पर लगाते हैं तो इससे आप सनबर्न से बच सकते हैं. क्योंकि इसमें मौजूद जिंक चेहरे को सन प्रोटेक्शन का काम करता है|

मुंहासे

आलू के रस में एंटी इंफ्लेमेटरी पाया जाता है जो स्किन पर मुंहासे को दूर करने में मदद करता है, हालांकि आपको रोजाना अपने फेस पर इसे लगाना होगा |

डेड स्किन

आलू का रस चेहरे पर लगाने से डेड स्किन की समस्या से निजात पाया जा सकता है| आलू में प्राकृतिक एक्‍सफोलिएटर होता है, जो चेहरे के लिए फायदेमंद होते हैं |

झुर्रियों कम करने में मददगार

आलू के रस और एलोवेरा जेल को मिस्क करके अगर आप अपने फेस पर लगाते हैं तो यह झुर्रियों को कम करने में मदद करता है| इसलिए आपको रोजाना अपने इस फेस पैक को लगाना होगा |

ऑयली स्किन

आलू का रस अगर आप अपने स्किन पर लगता हैं तो इससे आपको ऑयली स्किन से निजात मिलेगा | आलू का रस लगाने से अतिरिक्त तेल‍ निकलना बंद हो जाएगा और स्किन मुलायम रहेगा |

डार्क सर्कल करें कम

आलू का रस अगर आप लगाते हैं तो आंखों की डार्क सर्कल्स काफी हद तक कम हो जाएंगे |

Next: साल में सिर्फ 2 महीने बिकती है ये सब्जी, हड्डियों को बना देती है लोहा, अगर नहीं खाया तो पड़ेगा पछताना

Find out More..