ठिठुरन भरी ठंड में कैसे धोएं बर्तन? कमाल की टिप्स से काम हो जाएगा आसान

ठिठुरन भरी ठंड में कैसे धोएं बर्तन? कमाल की टिप्स से काम हो जाएगा आसान

Date: Nov 26, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

सर्दी और ठंडा पानी

ठंड का मौसम अपने साथ कई तरह की चुनौतियां लेकर आता है. जिसमें से सबसे  बड़ी चुनौती ठंडे पानी में हाथ डालने की होती है.

बर्तन धोना बड़ा टास्क

सर्दियों में बाकी काम से तो फिर भी एक बार बचा जा सकता है. लेकिन बर्तन धोने के काम को बिल्कुल भी इग्नोर नहीं किया जा सकता.

होती हैं कई प्रॉब्लम

ठंडे पानी में हाथ डालने से उंगलियों में सूजन और खुजली जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

काम की टिप्स

आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताएंगे जिनको आजमाकर आप ठंड में आसानी बर्तन धो पाएंगी.

ग्लब्स का इस्तेमाल

बाजार से रबड़ वाले ग्लब्स खरीदकर पहनें. इससे ठंडे पानी में काम करना आसान हो जाएगा. ग्लब्स पर बने स्क्रब से बर्तन आसानी से साफ हो जाएंगे.

गर्म पानी

बर्तन में चिकनाई है, तो उन्हें पहले गर्म पानी में भिगो लें. इसमें बेकिंग सोडा, नींबू या नमक डाल सकती हैं. जिसके बाद स्पंज की मदद से गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी.

बार बार करें इस्तेमाल

सर्दियों में बर्तनों का ढेर लगाने से बेहतर ही, एक बर्तन को बार बार इस्तेमाल करने की कोशिश करें. छोटे मोटे बर्तनों को इस्तेमाल के बाद तुरंत धो दें.

कुकर की सफाई

जिस कुकर में दाल बनाई हो, उस कुकर को गर्म पानी से धोने के बाद उसी में चावल बना लें. ऐसा ही पतीले या पैन के साथ भी करें. इससे सिंक में बर्तनों का ढेर नहीं लगेगा.

जले बर्तनों की सफाई

बर्तनों को बार बार इस्तेमाल करने से वो जल सकते हैं. उन्हें साफ करने के लिए स्क्रब में नमक और लिक्विड सोप डालकर उन्हें आसानी से साफ किया जा सकता है.

Next: 60 की उम्र में दिखेंगी 30 की, बस हर रोज खाएं ये चीजें

Find out More..